×

बजट 2019: 3 करोड़ से ज्यादा छोटे दुकानदारों को मिलेगी पेंशन, 59 मिनट में मिलेगा लोन

देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट शुक्रवार को पेश किया। बजट में छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को पेंशन देने की घोषणा की गई। इसका लाभ देश के करीब तीन करोड़ से ज्यादा कारोबारियों को मिलेगा।

Roshni Khan
Published on: 5 July 2019 2:30 PM IST
बजट 2019: 3 करोड़ से ज्यादा छोटे दुकानदारों को मिलेगी पेंशन, 59 मिनट में मिलेगा लोन
X

लखनऊ: देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट शुक्रवार को पेश किया। बजट में छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को पेंशन देने की घोषणा की गई। इसका लाभ देश के करीब तीन करोड़ से ज्यादा कारोबारियों को मिलेगा।

ये भी देंखे:बजट भारत के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को पूरा करेगा: गृह मंत्री अमित शाह

बजट भाषण में सीतारमण ने ‘पीएम कर्म योगी मान धन’ के तहत छोटे दुकानदारों को पेंशन देने की घोषणा की है। सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि ये पेंशन उन छोटे कारोबारी को दी जाएगी, जिनका टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये से कम है। वित्‍तमंत्री ने कहा कि इस पेंशन का लाभ करीब तीन करोड़ से अधिक दुकानदारों एवं छोटे कारोबारियों को मिलेगा।

ये भी देंखे:Budget 2019: गरीब, किसान और गांव के लिए बजट में है ये खास

लघु उद्योग को मिलेगा 350 करोड़ का लोन

इसके अलावा मोदी सरकार की योजना मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की है। वहीं, लघु उद्योगों के लिए भी एक पेमेंट प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा आम बजट में सीतारमण ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रर्ड छोटे और लघु उद्योग को लोन देने के लिए 350 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। कारोरियों को यह लोन दो फीसदी की बयाज दर पर दिया जाएगा।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story