×

#Budget2019: निर्मला का 'बही खाता' तो देख ही चुके होंगे, अब लीजिये PM से ज्ञान

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सोलर सेक्टर पर बजट में विशेष बल दिया गया है। पर्यावरण का ख्याल रखा गया है। यह बजट स्थायी विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।- पीएम नरेंद्र मोदी

Manali Rastogi
Published on: 5 July 2019 1:53 PM IST
#Budget2019: निर्मला का बही खाता तो देख ही चुके होंगे, अब लीजिये PM से ज्ञान
X
#Budget2019: निर्मला का 'बही खाता' तो देख ही चुके होंगे, अब लीजिये PM से ज्ञान

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट लोकसभा में पेश कर दिया है। वहीं, अब बजट पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी बयान दिया। शाह ने कहा कि, ‘न्यू इंडिया के लिए निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला है।’

यह भी पढ़ें: #Budget2019: देश की पहली महिला वित्तमंत्री ने कहां दिया गिफ्ट-कहां डाला जेब में डाका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बजट पर भाषण दे रहे हैं:

यह देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है। इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा।- नरेंद्र मोदी

इस बजट से मिडल क्लास के विकास की गति मिलेगी। टैक्स का ढांचा आसान होगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा।- पीएम नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें: #Budget2019: 5 लाख तक की सालाना आय वालों को टैक्स देने की जरूरत नहीं

यह बजट 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इससे विकास की रफ्तार तेज होगी।- पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।- पीएम नरेंद्र मोदी

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सोलर सेक्टर पर बजट में विशेष बल दिया गया है। पर्यावरण का ख्याल रखा गया है। यह बजट स्थायी विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।- पीएम नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें: बजट 2019: ये 25 वित्त मंत्री पेश कर चुके हैं भारत का आम बजट

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story