×

Budget 2020: आज रेलवे को मिल सकता है ये बड़ा तोहफा...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। जिसे लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है भारतीय रेलवे को बड़ा तोहफा मिल सकता है। 

Shivani Awasthi
Published on: 1 Feb 2020 10:25 AM IST
Budget 2020: आज रेलवे को मिल सकता है ये बड़ा तोहफा...
X

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। जिसे लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं। किसान से लेकर रोजगार क्षेत्र तक और रेलवे से लेकर रियल स्टेट्स तक हर क्षेत्र में कई आशाएं की जा रही हैं। सबसे ज्यादा लोगों की निगाहें रेलवे बजट पर हैं। माना जा रहा है आज भारतीय रेलवे को बड़ा तोहफा मिल सकता है।

रेलवे को लेकर हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं:

माना जा रहा है कि बजट में रेलवे (Railway) को मिलने वाली आर्थिक मदद में 10 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

वहीं कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) में भी 18 फीसदी तक का इजाफा मुमकिन है।

रेलवे में निजी निवेश बढ़ाने पर कई कदमों की घोषणा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Budget Live: ‘लाल बहीखाता’ लेकर निकलीं निर्मला सीतारमण, राष्ट्रपति से की मुलाकात

रेलवे को लेकर वित्त मंत्रालय का फोकस/ लक्ष्य:

वित्त मंत्री का पूरा फोकस रेलवे में निजी निवेश को बढ़ावा देने पर होगा।

दुनिया की सबसे बड़ी वैकेंसी, इंडियन रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड

वहीं मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर जोर होगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार में सरकार का फोकस मुख्य तौर पर इलेक्ट्रिफिकेशन पर रहेगा। रेलवे का लक्ष्य 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन पर है।

रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने पर जोर

ये भी पढ़ें: Budget 2020 आज होगा पेश: आम जनता की उम्मीदें, सीतारमण की चुनौतियां…

स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है।

सभी ए और ए वन कैटेगरी के रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के काम को तेजी मिले।

50 स्टेशनों को प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर उसमें वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं बनाने की घोषणा की जा सकती है।

ऐसा था पिछले साल का रेलवे बजट:

पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में रेलवे को 65,873 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता दी गई थी। इस बार रेलवे ने वित्त मंत्रालय से करीब एक लाख करोड़ रुपये की बजटीय सहायता मांगी। मगर वित्त मंत्रालय, रेलवे को 75,000 करोड़ रुपये से 80,000 करोड़ रुपये तक बजटीय सहायता दे सकता है।

ये भी पढ़ें: बजट से पहले मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, आर्थिक मोर्चे पर आई ये बड़ी खबर

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story