×

निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, लोगों ने कही ऐसी बात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने शनिवार को देश का 91वां बजट पेश किया और इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए घोषणाएं की। जहां एक तरफ इस बजट से लोगों और बाजार की उम्मीदों को झटका लगता नजर आया।

Aditya Mishra
Published on: 1 Feb 2020 4:24 PM IST
निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, लोगों ने कही ऐसी बात
X

रायबरेली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का 91वां बजट पेश किया और इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए घोषणाएं की। जहां एक तरफ इस बजट से लोगों और बाजार की उम्मीदों को झटका लगता नजर आया।

वहीं वित्त मंत्री ने पूरे बजट को पेश करते हुए इतिहास रच दिया। दरअसल, वित्त मंत्री ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा।

रामजी शुक्ला अर्थशास्त्री ने बजट पर कहा 4 साल में GST में 60 लाख टैक्सपेयर्स जुड़े हैं 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है। FY14-19 में 7.4% औसत जीडीपी रही और भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। बजट भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला किसान बेरोजगार में नई आशा का संचार करने वाला है।

ये भी पढ़ें...यह नए भारत का बजट, बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित: गडकरी

कर्मचारियों को टैक्स में राहत देने वाला बजट

अनूप शुक्ला फाइनेंसियल एडवाइजर बताया कि बजट कर्मचारियों को टैक्स में राहत देने वाला है। जम्मू कश्मीर के लिए 30757 करोड़ और लद्दाख के लिए 5958 करोड़ बजट वहाँ के लोगो के विकास में सहायक होगा।

पीएफआरडीए में एनपीएस फण्ड के रखरखाव में अब कार्मिकों का दखल बढ़ाया जायेगा। किसान रेल, 15 लाख किसान क्रेडिट, बैंक गारंटी 5 लाख, को ओपरेटिव बैंक पर निगरानी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9000 करोड़ जैसे अनेक हितकारी कार्य बजट में शामिल हैं। LIC के लिए IPO लाकर स्थिति सुधारी जायेगी।

शशांक सिंह राठौर अध्यक्ष असपा ने कहा आज का बजट बताता है कि बीएसएनल और एयर इंडिया को चौराहे पर बेचने के बाद अब एलआईसी और आईडीबीआई की चौराहे पर बोली लगा दी गयी है।

सरकार के मंत्री और प्रधानमंत्री के 24 घंटे काम करने के दावे के बावजूद बीपीएल परिवार की संख्या बढ़ी है। लंबे भाषण और लंबे सूत्र से कुछ नही होने वाला। बजट वाले दिन 2270 बीएसएनएल कर्मचारियों ने सरकारी दबाव के चलते वीआरएस ले लिया।

सरकारी बजट में बेरोजगारी के आंकड़े और बेरोजगारी को दूर करने का एक शब्द नही बोला। किसानों को किसान रेल और किसान उड़ान सेवा के नाम पर PPP का झुनझुना पकड़ा दिया गया।

ये भी पढ़ें...यहां जानें पूरा बजट: क्या हुआ महंगा और क्या हो गया सस्ता

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story