TRENDING TAGS :
Budget Hotels in Varanasi: वाराणसी के कुछ सबसे सस्ते होटल्स जहां आप मात्र 300 रुपये देकर ठहर सकते हैं एक दिन
Best Varanasi Hotel : विश्व प्रख्यात वाराणसी शहर की यात्रा पर अगर आप आने का कोई प्लान बना रहे हैं तो यहां के घाटों के करीब स्थित कुछ होटल और गेस्ट हाउस आपके ठहरने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है।
Hotels in Varanasi: महादेव की नगरी कहे जाने वाले वाराणसी में हर रोज हजारों की संख्या में लोग यात्रा करने आते हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वांचल में स्थित वाराणसी (Varanasi) जनपद भारत समेत पूरी दुनिया में जाना जाने वाला शहर है। गंगा नदी के किनारे स्थित इस शहर में घाटों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। अगर आप भी इस धर्मनगरी में यात्रा करने आ रहे हैं तो आपको ठहरने के लिए कुछ सस्ते और बेहतरीन जगहों की तलाश जरूर होगी। आइए जानते हैं वाराणसी के कुछ बेहतरीन और सस्ते होटल्स के बारे में-
1. अलका होटल
वाराणसी में गंगा घाट का बेहतरीन नजारा अगर आप देखना चाहते हैं तो यहां ठहरने के लिए अलका होटल सबसे किफायती होटलों में से एक है। इस होटल में आप 800 रुपये से 3000 रुपये तक के रूम बुक कर सकते हैं। यदि आप अकेले हैं तो यहां 800 रुपये देकर एक सिंगल बेड वाला फ्री वाईफाई वाला रूम बुक कर सकते हैं। कोटा लाल का गोल्डन टेंपल के नजदीक मीरा घाट पर स्थित है।
2. शिवकाशी गेस्ट हाउस
वाराणसी के घाटों के करीब कुछ सबसे सस्ते और बेहतरीन सुविधाओं वाले होटल्स में से एक शिवकाशी गेस्ट हाउस है। चौसट्टी घाट के करीब स्थित इस होटल में आप 700 रुपये से 1500 रुपए देकर एक दिन ठहर सकते हैं।
3. श्री गेस्ट हाउस एंड टॉप रेस्टोरेंट
वाराणसी के मां गंगा मंदिर के करीब दशाश्वमेध घाट रोड पर स्थित श्री गेस्ट हाउस एंड टॉप रेस्टोरेंट में आप 700 रुपये से 1500 रुपए तक पेमेंट करके एक दिन ठहर सकते हैं। इस गेस्ट हाउस में आपको फ्री वाईफाई तथा बेहतरीन पार्किंग की सुविधा मिलती है इसके अलावा यहां से बनारस के घाटों पर घूमने जाने में भी आसानी रहती है।
4. बुद्धा गेस्ट हाउस
चौसट्टी घाट के करीब स्थित बुद्धा गेस्ट हाउस बनारस के कुछ सबसे सस्ते होटलों में से एक है यहां आप मात्र 700 रुपये से 1200 रुपये के बीच पेमेंट करके एक दिन रुक सकते हैं।
5. लॉर्ड विष्णु गेस्ट हाउस
वाराणसी के पांडे घाट के करीब स्थित लॉर्ड विष्णु गेस्ट हाउस में आप 500 रुपये देकर एक सिंगल बेड का कमरा पा सकते हैं। वहीं, इस होटल में आप 1200 रुपये देखकर AC और फ्री wifi जैसी सुविधाओं वाला एक शानदार रूम पा सकते हैं।
6. स्टे इन हेरिटेज
अगर आप वाराणसी अकेले घूमने गए हैं या कुछ दोस्तों के ग्रुप के साथ गए हैं तो आपके ठहरने के लिए स्टे इन हेरिटेज सबसे सही ऑप्शन है। यह आप 300 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से पेमेंट करके पूरी रात ठहर सकते हैं। यह होटल 300 रुपये में ही आपको एक अच्छा और साफ सुथरा सिंगल बेड बिस्तर के साथ प्रोवाइड कराता है। इसके अलावा आप के सामानों की सुरक्षा के लिए एक अलमारी भी 300 रुपये में ही यह होटल देता है।
7. चैटर बॉक्स हॉस्टल
पांडे घाट के करीब स्थित चैटर बॉक्स हॉस्टल में आपको ठहरने के लिए कई तरह के रूम्स अवेलेबल है। यह आप एक पूरा रूम भी बुक कर सकते हैं या आप प्रति व्यक्ति का चार्ज भी चुका सकते हैं। यह होटल आपको 400 से 700 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से एक अच्छा कमरा आपको प्रोवाइड कर आता है। इसके अलावा करीब 2000 रुपये में ही आपको एक डीलक्स रूम देता है।