×

बजट 2019 : सरकारी बैंकों में 70,000 करोड़ रुपये डालेगी सरकार

वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में एक लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।

Manali Rastogi
Published on: 5 July 2019 3:19 PM IST
बजट 2019 : सरकारी बैंकों में 70,000 करोड़ रुपये डालेगी सरकार
X
#Budget2019: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 70,000 करोड़ रुपये डालेगी सरकार

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। इससे इन बैंकों की ऋण देने की क्षमता बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: #Budget2019: पैन नहीं होने पर आधार के जरिये आयकर रिटर्न भर सकेंगे करदाता

वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में एक लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।

यह भी पढ़ें: #Budget2019: निर्मला का ‘बही खाता’ तो देख ही चुके होंगे, अब लीजिये PM से ज्ञान

उन्होंने कहा कि पिछले चार बरसों में बैंकों ने दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) तथा अन्य तरीकों से चार लाख करोड़ रुपये की वसूली की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 70,000 करोड़ रुपये डालने का फैसला किया है। इससे ऋण की वृद्धि सुधरेगी।

यह भी पढ़ें: #Budget2019: देश की पहली महिला वित्तमंत्री ने कहां दिया गिफ्ट-कहां डाला जेब में डाका

उन्होंने कहा कि घरेलू ऋण में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सीतारमण ने कहा कि सरकार ने सुगम तरीके से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एकीकरण किया है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या में आठ की कमी आई है।

यह भी पढ़ें: #Budget2019: 5 लाख तक की सालाना आय वालों को टैक्स देने की जरूरत नहीं

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story