TRENDING TAGS :
बुक्कल नवाब अपने बयान पर कायम, कहा- हनुमान मुसलमान थे तो इसमें बुराई क्या है
उन्होंने कहा कि हनुमान को मुसलमान कहने पर अगर कोई आहत हुआ है तो मैं क्षमा मांगता हूं, लेकिन मेरे लिए आज भी हनुमान मुसलमान थे। उन्होंने कहा कि हनुमान को मुसलमान बोलने पर हुआ हंगामा बेहद ही खेदजनक है। बता दें कि इस दौरान बुक्कल नवाब ने गीता प्रेस गोरखपुर के कई ग्रंथ निकाले और उसमें हनुमान के भक्तों में नवाबों के नाम दिखाए। अगर ये तत्व झूठे हैं तो मैं नेतागीरी छोड़ दूंगा।
लखनऊ: हाल ही में हनुमान जी को मुसलमान बताने के बयान से विवादों में आये भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं। उन्होंने हनुमान जी को मुसलमान बताने का सबूत देते हुए कहा कि हनुमान से हमारी पुरानी आस्था है। हिंदुओं से हमारा पुराना रिश्ता है।
ये भी पढ़ें— भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब बोले- हनुमान जी मुसलमान थे
उन्होंने कहा कि हनुमान को मुसलमान कहने पर अगर कोई आहत हुआ है तो मैं क्षमा मांगता हूं, लेकिन मेरे लिए आज भी हनुमान मुसलमान थे। उन्होंने कहा कि हनुमान को मुसलमान बोलने पर हुआ हंगामा बेहद ही खेदजनक है। बता दें कि इस दौरान बुक्कल नवाब ने गीता प्रेस गोरखपुर के कई ग्रंथ निकाले और उसमें हनुमान के भक्तों में नवाबों के नाम दिखाए। अगर ये तत्व झूठे हैं तो मैं नेतागीरी छोड़ दूंगा।
ये भी पढ़ें— अब कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने हनुमान जी को बताया खिलाड़ी, कहा- वह कुश्ती लड़ते थे
इससे पहले बुक्कल नवाब ने कहा कि मुसलमानों के नाम हनुमान से मिलते जुलते हैं। मसलन सुलेमान, रहमान और रेहान आदि। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर मेरा यह मानना है कि हनुमान मुसलमान ही थे, मैं यह नहीं कहता, लेकिन अगर मुसलमान धर्म के लोग मानते हैं तो इसमें बुराई क्या है।
ये भी पढ़ें—वीडियो: अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने हनुमान जी को बताया गोंड जाति का
बीजेपी नेता ने कहा कि अलीगंज का हनुमान मंदिर मेरे पिताजी ने बनवाया। 200 साल पहले हनुमानगढ़ी का जीर्णोद्धार करवाया। करीब 100 एकड़ जमीन हनुमानगढ़ी के नाम नवाबों के खानदान ने दी। लखनऊ में कई मंदिर आज भी मुसलमानों के बनाए हुए हैं। आलिया बेगम ने जो हनुमान मंदिर बनवाया उसके ऊपर आज भी चांद तारा लगा है। इसलिए अगर मुसलमान भी हनुमान को मानते हैं या मैं यह कहता हूं कि हनुमान मुसलमान थे तो इसमें क्या बुराई है।