×

शिया वक़्फ़ बोर्ड सदस्यता से बुक्कल का इस्तीफा, बोर्ड भंग करने की सिफारिश

Aditya Mishra
Published on: 10 Sept 2018 1:36 PM IST
शिया वक़्फ़ बोर्ड सदस्यता से बुक्कल का इस्तीफा, बोर्ड भंग करने की सिफारिश
X

लखनऊ: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बुक्कल नवाब एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड को घोटालों का बोर्ड कराते हुए उन्होंने सोमवार को अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। बुक्कल नवाब ने प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण को लिखे पत्र में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

उन्होंने कहा है, ''मैंने आजम खान के कहने पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को वोट दे दिया था। यह मेरी गलती थी शिया वक्फ बोर्ड का मेंबर होने के बाद भी आज तक मैं उसकी किसी बैठक में नहीं गया। शिया वक्फ बोर्ड यूपी का सबसे बड़ा घोटाला वक्फ बोर्ड है।'' उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग किए जाने की सिफारिश करते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की है।

ये भी पढ़ें...राजनीतिक अवसरवादिता! अखिलेश पहले ही मांग चुके थे बुक्कल नवाब से इस्तीफा

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story