TRENDING TAGS :
Bulandshahar News: ‘खाना कब मिलेगा’ पूछते रह गए मासूम, स्कूल में चार दिन से नहीं बंटा मिड डे मील
Bulandshahar news: शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, प्रभारी प्रधानाध्यापक के पदभार ग्रहण न करने को बताया गया वजह, BSA ने बैठाई जांच।
Bulandshahar news: यूपी के बुलंदशहर के पहासू ब्लाक क्षेत्र के कुंवरपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक के पदभार ग्रहण न करने के चलते पिछले चार दिन से विद्यालय में मिड डे मील का भोजन नहीं बनाया गया। स्कूल में बच्चों को खाना नहीं मिला और इसकी जानकारी मिलने पर अभिभावकों में रोष व्याप्त हो गया। मामले को लेकर विद्यालय का वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बुलंदशहर के बीएसए ने पहासू ब्लाक के एबीएसए को मामले की जांच सौंप कार्रवाई के निर्देश दिए है। सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालय में आने वाले बच्चों के लिए मिड डे मील पर करोड़ों रुपए व्यय किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार की योजना को कुछ शिक्षक ही पलीता लगाने में जुटे हैं।
बच्चे बोले- मैडम जी घर से ही खाना लाने को कहती हैं!
छात्र-छात्राओं ने दावा किया कि स्कूल में पिछले 4 दिन से मिड डे मील का भोजन नहीं बन रहा है। जिससे बच्चों को स्कूल से भूखे ही घर जाना पड़ता है, हालांकि कुछ बच्चे घर से अपना लंच लाने लगे हैं, बच्चों ने दावा किया कि मैडम जी से खाना मांगने पर मैडम जी उन्हें डांट देती थीं और घर से खाना लाने की बात कहती थीं।
क्या कहते हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी
मामले को लेकर बुलंदशहर के बीएसए डीके शर्मा ने बताया कि कुंवरपुर प्राथमिक विद्यालय में 98 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनेश कुमार को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कराने और कार्य में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया था और अनूपशहर के एक विद्यालय से अटैच कर दिया गया था। जबकि विद्यालय की शिक्षिका शैली को प्रभारी प्रधानाध्यापक पद के लिए नामित कर पत्र जारी किया गया था, लेकिन शिक्षिका शैली ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार ग्रहण नहीं किया, जिसके चलते प्रभारी प्रधानाध्यापक पद भार ग्रहण करने को लेकर दो शिक्षिकाओं में विवाद पनप गया और विद्यालय में 4 दिन से मिड डे मील का भोजन नहीं बन सका। मामले की जांच एबीएसए को सौंप दी गई है। जांच आख्या के आधार पर जिम्मेदार शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।