TRENDING TAGS :
बुलंदशहर के युवक को मुंबई में किया अपहरण, यूपी पुलिस के सुझबुझ से अपहर्ता के चंगुल से छूटा
काम की तलाश में बुलंदशहर से मुंबई गये युवक का मुम्बई(Mumbai) के बदमाशो ने अपहरण कर लिया, आरोप है कि बदमाशों ने अपहृत युवक के फोन से परिवारवालों को फोन करवाया था और 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी व अपह्रत युवक के साथ जमकर मारपीट भी की । यह मामला किसी तरह बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh kumar singh) को पता चला और उन्होंने इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की टीम को मौके पर लगाया और अपह्रत युवक को 7 घंटे में ट्रेस कर मुम्बई पुलिस (Mumbai Police)के सहयोग से सकुशल बरामद करा लिया।
बुलंदशहर क्राइम न्यूज। काम की तलाश में बुलंदशहर से मुंबई गये युवक का मुम्बई(Mumbai) के बदमाशो ने अपहरण कर लिया, आरोप है कि बदमाशों ने अपहृत युवक के फोन से परिवारवालों को फोन करवाया था और 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी व अपह्रत युवक के साथ जमकर मारपीट भी की । यह मामला किसी तरह बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh kumar singh) को पता चला और उन्होंने इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की टीम को मौके पर लगाया और अपह्रत युवक को 7 घंटे में ट्रेस कर मुम्बई पुलिस (Mumbai Police)के सहयोग से सकुशल बरामद करा लिया। बुलंदशहर के एसएसपी ने इस तत्परता से काम करने पर सर्विलेंस टीम को पुरस्कृत किया ।
आपको बता दे की यह मामला बुलंदशहर के कोतवाली देहात के गांव कलोली में रहने वाले लोकमन सिंह का 22 वर्षीय पुत्र चमन काम की तलाश में 29 जून को मुंबई के लिए गया था। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लोकमन सिंह ने पुलिस को कल देर शाम को अपने बेटे चमन को मुंबई में अगवा किए जाने कि बात बताई। उन्होंने आगे बताया की बदमाशों ने हमारे बेटे के ही फोन से बात की और दो लाख रुपए तुरंत पहुंचाने की बात कही।
इस पूरी घटना को सुनने के बाद बुलंदशहर की सर्विलेंस टीम सक्रिय हो गई। सर्विलेंस टीम में शामिल कांस्टेबल संजय ,अंकित, विपिन, अजय सोलंकी ने चमन सिंह के फोन को सर्विलांस पर लगाया तो मुंबई के जामूद, मुफरा, नंदूरा तीन थानों में लोकेशन पाई गई। अंत में रात 3:00 बजे नंदूरा थाने में लोकेशन मिलने पर सर्विलेंस टीम ने नंदुरा थाना पुलिस से संपर्क कर लोकेशन पर दबिश डलवा कर अपहृत युवक चमन को सकुशल बरामद करा लिया।
एसएसपी ने सर्विलांस टीम को पुरस्कृत किया
फोन पर चमन ने पुलिस को बताया कि उसे पीट-पीटकर बदमाशों ने अधमरा किया था और उससे फिरौती की रकम की मांग करा रहे थे। एसएसपी ने बताया कि मुंबई से चमन को बुलंदशहर लाया जा रहा है। महज 7 घंटे में युवक को सकुशल बरामद कराने वाली सर्विलेंस टीम के कांस्टेबल संजय कुमार, अंकित कुमार, विपिन कुमार व अजय सोलंकी को एसएसपी ने रिवार्ड व नकद राशि के रुप में पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।