×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 भाइयों की मौत, बच्ची सहित 2 झुलसे

Bulandshahr News: ट्रैक्टर ट्रॉली में अलमारी रखकर ले जाने के दौरान 33 हजार केवीए की लाइन अलमारी से टच हो गई। जिससे एक ही परिवार के 4 लोग करंट लगने से हादसे का शिकार हो गए।

Sandeep Tayal
Published on: 5 March 2023 6:34 PM IST
Bulandshahr News
X

 File photo of two died brother (Pic: Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी में विद्युत विभाग की लापरवाही दो भाइयों की मौत का सबब बन गई। रविवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में अलमारी रखकर ले जाने के दौरान 33 हजार केवीए की लाइन अलमारी से टच हो गई। जिससे एक ही परिवार के 4 लोग करंट लगने से हादसे का शिकार हो गए। रिश्ते के भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची सहित झुलसे 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है, वहीं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।

ऐसे लगा मौत का करंट

बुलंदशहर जनपद के कस्बा गुलावठी के मोहल्ला रामनगर में आरिफ का सामान परिजन दूसरे मकान में शिफ्ट कर रहे थे, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर से अलमारी निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर रख दूसरे मकान में ले जा रहे थे। तभी 33 हजार केवीए की नीची बिजली लाइन अलमारी से टच हो गई, ट्रैक्टर ट्रॉली में अलमारी को पकड़कर खड़े एक ही परिवार के 4 लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से तारीख पुत्र मो. आरिफ व फुफेरा भाई ताबिश पुत्र शाहारुख आलम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिलाल और जोया नाम के बच्चे झुलस गए।

हादसे को देख मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिजली घर फोन कर बिजली की सप्लाई बंद कराई। हादसे में मृतक दोनो भाइयों के शवों को घटनास्थल से स्थानीय लोगो ने हटाया और झुलसे जोया और बिलाल को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बिलाल को हालत गंभीर होने के कारण हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि जोया गुलावठी के ही एक प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सारत है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया मामले की जानकारी पाकर गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए।

दर्जनों लोगो की मौत का सबब बन चुकी मकानों की छतों से गुजर रही HT लाइन

गुलावठी के मुख्य बिजली घर से बाजार में बिजली घर जा रही 33000 केवीए की हाईटेंशन लाइन लोगों की परेशानी का सबब बनी है। दरअसल मोहल्ला रामनगर के दर्जनों मकानों के ऊपर से होकर बिजली की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। पिछले एक दशक में दर्जनों लोग करंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं। आए दिन मकान की छत पर कपड़े सुखाने के दौरान भी गृहणियां हादसे का शिकार होती रहती हैं। लेकिन पावर कारपोरेशन ने मकान की छतों से होकर गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन को ऊंचा कराने के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

पूर्व विधायक ने भूमिगत बिजली लाइन का शासन को भेजा था प्रस्ताव

सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र की भाजपा के पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने बताया अपने विधायक काल के दौरान गुलावठी के मोहल्ला रामनगर में मकानों की छत से होकर गुजर रही 33000 केवीए की हाईटेंशन बिजली लाइन को हटवाकर भूमिगत लाइन बिछाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन पावर कारपोरेशन द्वारा मामले में रुचि ने दिखाई जाने के कारण अभी तक भूमिगत बिजली लाइन बिछाने के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाया जा सका है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story