×

Bulandshahr News: कड़कती सर्दी में सड़कों पर डीएम, किया रैन बसेरों का रियल्टी चेक

Bulandshahr News:डीएम सीपी सिंह ने देर रात को कड़कती सर्दी में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।

Sandeep Tayal
Published on: 7 Jan 2023 12:28 PM IST
Bulandshahr
X

कड़कती सर्दी में सड़कों पर डीएम (photo: social media )

Bulandshahr News: प्रदेश में कड़कती सर्दी में कोल्ड अटैक से दर्जनों लोग जान गवां चुके हैं, ऐसे में बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह प्रशासनिक अमले के साथ कड़कती सर्दी में खुले में कोई न सोए इसकी कवायद में जुटे है। बकायदा डीएम सीपी सिंह ने देर रात को कड़कती सर्दी में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। यही नहीं रोडवेज बस स्टैंड सड़क किनारे पुल के नीचे सोते मिले निर्धनों को कंबल वितरित किए और उन्हें रेन बसेरा में ठहरने के लिए भिजवाया। जिलाधिकारी ने बताया कि बुलंदशहर में ₹50 लाख रुपए के गरीबों को कंबल वितरित कराए जा रहे हैं।

बुलंदशहर के जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ प्रशांत भारती के साथ कड़कती सर्दी में जब तापमान 6 डिग्री से.था, लोग सो रहे थे तब सड़कों पर दिखाई दिए। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह बुलंदशहर के रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे थे।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि खुले में कोई नहीं सोए। लोगों को ठंड से बचाव के लिए धनराशि भी जारी की गई है। जिससे गरीबों को कंबल वितरित किए जा सके। बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए सभी रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरों में ठहरे मुसाफिरो और कामगारो से रैन बसेरा में सुलभ सुविधाओं की जानकारी ली और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का हाल जाना, हालांकि रैन बसेरों में ठहरे लोग कड़कती सर्दी में रजाई में सोते मिले, यही नहीं रैन बसेरा पर अलाव भी जलते पाए गए, रैन बसेरा में ठहरे मुसाफिरों से भोजन और चाय, पानी मिलने की जानकारी भी हासिल की।

बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया और स्टेशन अधीक्षको से भी व्यवस्थाओं का हाल भी जाना। डीएम ने स्टेशन अधीक्षको को किसी भी यात्री को खुले में न सोने देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रोडवेज बस स्टैंड, पुल के नीचे और सड़क के किनारे खुले में सोने वाले लोगों को रैन बसेरा में भिजवाया और उन्हें कंबल भी वितरित किए।

ठंड में कंबल वितरण को ₹50लाख रुपए की धनराशि आवंटित

बुलंदशहर के जिला अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹50 लाख गरीबों को कंबल बांटने के लिए बुलंदशहर को स्वीकृत किए गए हैं और बुलंदशहर में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निर्धन जरूरतमंदो को कंबलो का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने लोगों से खुले में न सोने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ठंड का समय है इसमें स्माजसेवियो, ने प्रतिनिधियों अधिकारियों सहित सभी का दायित्व है कि खुले में किसी को भी सोने न दे और खुले में सोने वाले लोगो को रैन बसेरों में भेजे । डीएम ने जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की है कि निधन लोगो को ठंड से बचाने को जिनके पास कंबल नहीं है उनकी जानकारी प्रशासन को दें जिससे गरीबों को कंबल उपलब्ध कराया जा सके और उन्हें ठंड से बचा जा सके।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story