×

Bulandshahr News: पशुओं को काटकर बनाया जा रहा था साबुन, 2 गिरफ्तार, 25 जानवर जिंदा बचे

Bulandshahr News: पुलिस ने जहां अवैध पशु कट्टी कर रहे 1 युवक को गिरफ्तार कर 25 जिंदा पशुओ को बरामद किया है वहीं 3 पशुओं का मीट भी बरामद किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 15 Jan 2023 3:32 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr NewBulandshahr News (Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने किसानों के पशुओं को चोरी कर अवैध पशु कटान किए जाने का खुलासा किया है। पुलिस ने जहां अवैध पशु कट्टी कर रहे 1 युवक को गिरफ्तार कर 25 जिंदा पशुओ को बरामद किया है। वहीं, 3 पशुओं का मीट भी बरामद किया है, पुलिस ने पशुओं के मुंह का कपड़े धोने की साबुन में प्रयोग किए जाने का भी खुलासा किया है और एक फैक्ट्री साबुन फैक्ट्री संचालक को भी गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पशुओं की चर्बी भी बरामद की है। पुलिस की गिरफ्त में आए पशुओ के हत्यारोपी आरिफ पर 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

आबादी वाले क्षेत्र में चल रहा था अवैध पशु कटान

बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला रुकन सराय में एक निर्दिष्ट स्थल पर छापे मार कार्यवाही की तो अवैध पशु कटान और पशुओं की चर्बी से साबुन बनाए जाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से ऑल पुत्र मुन्ना जी मुन्ना निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। 09 भैंस, 08 कटिया, 08 कटरे जिंदा व 03 भैंस के अवशेष, 27 टीन चर्बी, 09 बोरे चर्बी सूखी, भारी मात्रा में भैंस की खाल व पशु वध करने के उपकरण आदि बरामद किए है।

एसपी सिटी ने बताया कि छापेमारी कार्रवाई के दौरान आरिफ के कई साथी फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस ने आरिफ पुत्र हाजी मुन्ना निवासी मोहल्ला दुकान सराय बुलंदशहर के खिलाफ कोतवाली नगर में मुअसं- 29/23 धारा 269/429/411/414 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पशुओं की चर्बी से बनती है कपड़े धोने की साबुन, हुआ खुलासा..

बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए पशुओं के हत्यारोपी आरिफ से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरिफ ने पशुओं की चर्बी से कपड़े धोने की साबुन बनाने के गोरखधंधे का खुलासा किया जिसके बाद डग स्पेक्टर तहसील सदर की टीम ने मीरपुर गांव में चल रही एक कपड़े धोने की साबुन बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की तो वहां चर्बी से कपड़े धोने की साबुन बनती पाई गई मौके से भारी मात्रा में पशुओं की चर्बी से बनाई गई कपड़े धोने की साबुन और भारी मात्रा में पशुओं की चर्बी बरामद की गई है पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक अमित आहूजा पुत्र सुंदर लाल निवासी देवीपुरा बुलंदशहर को भी गिरफ्तार किया है, बरामद चर्बी का सैम्पल लेकर परीक्षण हेतु भेजा गया है तथा फैक्ट्री मालिक अमित आहुजा के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 34/23 धारा 420,467,468 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

किसानों के पशुओं को चोरी कर करता था अवैध पशु कटान

बुलंदशहर के एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने पुलिस की गिरफ्त में आए आरिफ पुत्र मुन्ना निवासी बुलंदशहर से पूछताछ कर बताया कि बुलंदशहर, अहमदगढ़, पहासू, सिकंदराबाद, दादरी आदि थाना क्षेत्रों से पशुओं की चोरी कर पशु कट्टी कटान का कारोबार अपने साथियों के साथ करता है और कपड़े धोने की साबुन बनाने वाली फैक्ट्रियों को पशुओं की चर्बी सप्लाई करने का धंधा करता है। आरिफ के खिलाफ बुलंदशहर और ग्रेटर नोएडा में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story