×

Bulandshahr News: BJP विधायक संजय शर्मा ने 2 करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्यास

Bulandshahr News: उत्तर प्रेदश के बुलंदशहर में भाजपा के विधायक संजय शर्मा ने अनूपशहर-शिकारपुर क्षतिग्रस्त मार्ग का 375 मीटर की सीसी रोड और गांव सलामतपुर संपर्क मार्ग के 3300 मीटर की सड़क का शिलान्यास किया।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Divyanshu Rao
Published on: 4 July 2021 7:49 PM IST
Bulandshahr News
X

बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने दो सड़को का किया शिलान्यास- फोटो न्यूज़ट्रैक

Bulandshahr News: उत्तर प्रेदश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में भाजपा के विधायक संजय शर्मा (Sanjay Sharma) ने अनूपशहर-शिकारपुर क्षतिग्रस्त मार्ग का 375 मीटर की सीसी रोड और गांव सलामतपुर संपर्क मार्ग के 3300 मीटर की सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद संजय शर्मा ने कहा कि इन सड़को पर दर्जनों गांवों के लोग यात्रा करते हैं। सड़क बनने से सभी गांवों के लोगों की यात्रा सुगम होगी।

भाजपा विधायक संजय शर्मा ने सड़क मार्ग का शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीजेपी के विधायक संजय शर्मा ने अनूपशहर-शिकारपुर रोड के क्षतिग्रस्त मार्ग के 375 मीटर की सीसी रोड और सलामतपुर संपर्क मार्ग के 3300 मीटर की सड़क का शिलान्यास किया। विधायक संजय शर्मा ने अनूपशहर मार्ग से सलामतपुर संपर्क मार्ग का 3300 मीटर लंबा और 12 फुट चौड़ा डावर मार्ग को बनाने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना करके सड़क शिलान्यास किया।

सड़क का शिलान्यास करते बीजेपी विधायक संजय शर्मा-फोटो न्यूज़ट्रैक


सड़क बनने से ग्रामीणों को होगी सुविधा

बीजेपी विधायक संजय सिंह ने बताया कि यह सड़क दो करोड़ दो लाख की लागत से बनाई जा रही है। किसी भी क्षेत्र के गांव के विकास में सड़के बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। इस सड़क के निर्माण में रास्ते में पड़ रहे गांव सलामतपुर, पचदेवरा, नेता नगर, पहाड़पुर, शिकोई, मौजपुर, अमरपुर, खनोदा आदि जैसे गांवो के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि अनूपशहर-शिकारपुर रोड़ पर दीवान रीजेंसी से लेकर परदादा-परदादी इंटर कॉलेज तक 375 मीटर की सीसी सड़क का कराने का शिलान्यास किया है। इस सड़क मार्ग के निर्माण में 58 लाख रूपये का खर्च आएगा। सड़क निर्माण के बाद मंडी जाने वाले किसानों को परेशानी की सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने धर्मेंद्र सिंह ने कहा सड़क निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story