×

Bulandshahr News: आधी रात में सांड ने ऐसे किया हमला, किसान की मौके पर ही मौत

Bulandshahr News: इस समय जानवरों से लापरवाही की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Shweta
Published on: 2 July 2021 5:30 PM IST
डिजाइन फोटो
X

डिजाइन फोटो सोशल मीडिया)

Bulandshahr News: इस समय जानवरों से लापरवाही की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में एक सांड ने सो रहे आदमी पर हमला कर दिया है। बता दें कि बुलंदशहर खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जाड़ौल में अपने घर में सो रहे किसान पर सांड ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। किसान की मौत से गांव में कोहराम मचा गया है।

गांव जाडोल में बीती रात किसान कमल जिनकी उम्र 60 वर्षीय बताई जा रही है, रोजाना की तरह अपने घर में सो रहे थे। इसी समय घर में सांड घुस आया और किसान पर हमला कर दिया। इस घटना से चकित किसान पास में ही गड़े खूंटे पर जा गिरा। इस हमला में कमल बुरी तरह घायल हो चुका था। उस समय घटना स्थल पर कोई बचाव के लिए मौजूद नहीं था।

बाद में इस पूरी घटना का शोर सुनकर मौके पर परिजन पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया लेकिन कमल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गांव के लोगों से पूछने पर पता चला है कि गांव में आवारा पशुओं का आतंक है । पहले भी कई ग्रामीण सांड के हमले का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को पकड़वाने की भी जिला प्रशासन से मांग भी की है। हालांकि किसान की मौत के बाद अब परिवार में शोक का माहौल बना है।

Shweta

Shweta

Next Story