×

Bulandshahr News: मुस्लिमों में टीकाकरण को लेकर उत्साह, 220 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

Bulandshahr News: बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे में 220 मुस्लिमों ने कोरोना से बचाव को कोरोना वैक्सीन लगवाई और कोरोना वैक्सीन को जीवन रक्षक बताते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाने की अपील की।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Ashiki
Published on: 26 Jun 2021 10:12 PM IST
Bulandshahr News: मुस्लिमों में टीकाकरण को लेकर उत्साह, 220 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
X

कोरोना वैक्सीन लगवाते लोग (फोटो- सोशल मीडिया)

Bulandshahr News: बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे में 220 मुस्लिमों ने कोरोना से बचाव को कोरोना वैक्सीन लगवाई और कोरोना वैक्सीन को जीवन रक्षक बताते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाने की अपील की।

गुलावठी के मोहल्ला पीरखां के वार्ड नंबर 22 में सलमान कुरैशी के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प का पालिका की ईओ मुक्ता सिंह व मुस्लिम धर्म गुरु कारी जीशान व कारी अबुल हसन साहब ने फीता काटकर किया। शिविर में डॉ इजहार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ 220 मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई।


इस अवसर पर ईओ मुक्ता सिंह ने कोरोना वैक्सीन को सुरक्षा कवच बताते हुए लोगों से अवश्य लगवाने की अपील की। साथ ही मुस्लिम समाज में फैल रही भ्रांतियों को भी दूर किया । उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मानव की इम्युनिटी बूस्ट होती है और रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ जाती है। वैक्सीन जाति- धर्म नहीं देखती वैक्सीन मानव के लिए कोरोना से बचाव का कार्य कर रही है।

Ashiki

Ashiki

Next Story