×

Bulandshahr News: कोरोना वैक्सीन लगवाने को CVC पर उमडी भीड़, हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन

बुलंदशहर के खुर्जा में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की भीड़ द्वारा कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Sandeep Tayal
Published on: 2 July 2021 1:06 PM IST
Bulandshahr News: कोरोना वैक्सीन लगवाने को CVC पर उमडी भीड़, हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन
X

Bulandshahr News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिये लोगों में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर इतना उत्साह बढ़ रहा है कि अब सरकारी अस्पतालों के कोरोना वैक्सीन सेंटरों पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है। आलम ये है कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की भीड़ द्वारा कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

ताजा वीडियो बुलंदशहर के खुर्जा में स्तिथ राजकीय महिला अस्पताल का सामने आया है, जिसमें सुबह 9 बजे कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ तो कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आलम ये हो गया कि कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन टेबल पर लोग धक्का मुक्की करने लगे। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाइनें लगवाई तो वैक्सीन लगवाने आये लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो गये, काफी लोगो ने मास्क भी नही लगाया था।

कहीं ये भीड़ कोरोना को दावत न दे दे

वैक्सीन सेंटरों पर भीड़ और कोरोना नियमों का उलंघन कहीं कोरोना को दावत न दे डाले, हालांकि राजकीय महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने लोगो से कोविड 19 नियमो के पालन की अपील की, मगर कोरोना वैक्सीन पहले लगवाने की होड़ में लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नही कर रहे।



सजग रह कोरोना से स्वयं को बचाएं

बुलंदशहर के ACMO डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि अभी तक लगभग 6.5 लाख लोगों को जनपद में कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। वैक्सीन सबको लगेगी। वैक्सीन सेंटरों पर एकत्र हो रही भीड़ को खुद ही कोरोना से बचने के लिए कोविड 19 नियमो का पालन कर सरकार को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने वैक्सीन सेंटरों पर आने वाले लोगो से 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी नियम का पालन करने की अपील की है। ACMO ने बताया कि CVC पर स्थानीय स्तर पर पुलिसकर्मी भी तैनात है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story