×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr: 4 दिन से लापता स्कूल कैब ड्राइवर का दबा मिला शव, ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए किया हंगामा

Bulandshahr: खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में 4 दिन से लापता स्कूल कैब के चालक युवक की हत्या कर शव को सूखे रजवाहे में दबा हत्यारे फरार हो गये।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 April 2022 5:18 PM IST
Bulandshahr Crime News Today
X

हंगामा करते हुए ग्रामीण।

Bulandshahr: बुलंदशहर के ख़ुर्जा देहात थाना क्षेत्र (Khurja Dehat Police Station Area) में 4 दिन से लापता स्कूल कैब के चालक युवक की हत्या कर शव को सूखे रजवाहे में दबा हत्यारे फरार हो गये। आज जब युवक का शव बरामद हुआ, तो ग्रामीणों ने पुलिस पर तत्काल कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार खुर्जा देहात थाना क्षेत्र (Khurja Dehat Police Station Area) के गांव फराना निवासी दिनेश (20) एक प्राइवेट स्कूल की कैब चलकर परिवार का भरणपोषण करता था। दिनेश के परिजनों की माने तो 29 मार्च को स्कूल से आने के बाद दिनेश अचानक गायब हो गया। दिनेश को परिजनों ने काफी तलाश किया, मगर जब कहीं नहीं मिला। तो पीड़ित परिवार ने दिनेश के गायब होने की जानकारी खुर्जा देहात कोतवाली पुलिस (Khurja Dehat Police Station) को दी तथा कुछ लोगों पर शक जताते हुए अनहोनी होने का अंदेशा भी जताया था।


रविवार की सुबह ढाकर मोड़ के जंगलों में युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी शिनाख्त 4 दिन से लापता दिनेश के रूप में हुई। दिनेश का शव फराना के पास से गुजर रहे सूखे रजवाहे में दबा हुआ मिला, आज सुबह जब परिजन व ग्रामीण दिनेश की तलाश में जुटे थे तो रजवाहे में ताजा मिट्टी की ढांग ऐसे बनाई गई थी, जैसे किसी को दफन किया गया हो, लोगों को शक हुआ तो खुदाई कर जैसे ही देखा तो दिनेश का शव निकला।

हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग

दिनेश की हत्या कर शव दफन करने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई मौके पर परिजन व ग्रामीण एकत्र हो पहुंचे और दिनेश की हत्या कर शव दफन किए जाने का आरोप लगाते हुए हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे परिजन इलाके की चौकी प्रभारी पर भी कार्रवाई देख करने का आरोप लगा रहे थे परिजन दावा कर रहे थे कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो शायद दिनेश की हत्या ना होती और दिनेश बच सकता था।

ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर लगाया जाम

गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सूखे रजवाड़े में दबे दिनेश का शव निकाल ट्रैक्टर ट्रॉली में रखा और खुर्जा- सिकंदराबाद मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर जाम लगा दिया। जाम लगाने की कोशिश के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब गुस्साए लोगों को जाम लगाने से रोका तो पुलिसकर्मियों से ग्रामीण महिलाओं की झड़प हो गई और ग्रामीण महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को धकेल दिया। जाम लगाकर ग्रामीण व परिजन हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे थे।


कार्रवाई के आश्वाशन पर खुला जाम

मौके पर पहुंचे एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया (SP Dehat Bajrangbali Chaurasia) सीओ खुर्जा संसार सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद गुस्साए लोगों को समझाया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और ट्रैक्टर ट्रॉली से सब उठा पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा लगभग 4 घंटे तक जाम लगा रहा और ग्रामीण हंगामा करते रहे

2 संदिग्धों हिरासत में, पूछताछ जारी

एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया (SP Dehat Bajrangbali Chaurasia) ने बताया कि कई वर्ष पूर्व दिनेश के चाचा की हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजन उसी रंजिश के चलते हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है।


झोली फैलकर मां लगा रही थी इंसाफ की गुहार

जाम और हंगामे के दौरान मृतक युवक दिनेश की मां झोली फैलाकर वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों से बेटे के कातिलों को सख्त सजा देने की मांग कर रही थी रो-रोकर दिनेश की मां का बुरा हाल था और बार-बार इंसाफ की रो-रोकर गुहार लगा रही थी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story