×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: दबंगों के कब्जे से मुक्त कराई सरकारी भूमि

जमीन खाली कराने गयी टीम से गुस्साए दबंगो ने अभद्रता कर हाथापाई शुरू कर दी

Sandeep Tayal
Written By Sandeep TayalPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 21 Jun 2021 2:48 PM IST
Bulandshahr News: दबंगों के कब्जे से मुक्त कराई सरकारी भूमि
X

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने को लेकर अतिक्रमण का कार्य जारी है। दबंग सरकारी जमीन को कब्जा करके भवन निर्माण, दुकान आदि निकला कर प्रयोग में ला रहे हैं। वहीं दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकारी विभाग जब जमीन कब्जे से मुक्त कराने जाती है तो उनसे अभद्र व्यावहार करके दबंग हाथापाई पर भी उतर आते हैं। इसी क्रम में आज औरंगाबाद नगर पंचायत के ईओ ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया और निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गयी है।

बता दें कि औरंगाबाद में सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण किये जाने की सूचना तिली थी जिसपर नगर पंचायत कर्मी ओम दत्त मौके पहुंचे। और निमार्ण कार्य रोकने के लिए कहा। जिसपर गुस्साए दबंगो ने कर्मी से अभद्रता कर हाथापाई शुरू कर दी। बाद में पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे ईओ नवीन कुमार सिंह ने निमार्ण कार्य रुकवा दिया। ई ओ ने पंचायत कर्मचारियों की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया और ईटों को जब्त कर लिया। ई ओ नवीन कुमार सिंह ने थाने पर सलीम पुत्र मुनसफ व अन्य के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की तहरीर दी है। थाना प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने तहरीर मिलने की बात बताते हुए कहा कि नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।



\
Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story