TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: Twitter ने भारत के मानचित्र के साथ किया खिलवाड़, बुलंदशहर में FIR दर्ज
यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक परवीन भाटी ने खुर्जा कोतवाली सिटी में ट्वीटर (Twitter) के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा -74 व 505(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है।
Bulandshahr News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर (Twitter) की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पोस्ट समय से न हटाने व भारत का कानून का पालन न करने के आरोप पहले ही लग चुके हैं। इस बीच अब ट्वीटर(Twitter) पर विश्व के नक्शे में भारत के मानचित्र से जम्मू कश्मीर व लद्दाख को अलग करके पोस्ट किये जाने से मुश्किल और बढ़ गयी है।
नया मामला सामने आया है कि ट्वीटर पर भारत में एक और FIR देर रात को दर्ज की गयी। यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक परवीन भाटी ने खुर्जा कोतवाली सिटी में ट्वीटर(Twitter) के एमडी मनीष माहेश्वरी और ट्वीटर इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी के खिलाफ आई टी एक्ट की धारा -74 व 505(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है।
भारत के मानचित्र से कश्मीर, लद्दाख को पृथक कर दिखाने का आरोप
बजरंगदल का प्रान्त सह संयोजक परवीन भाटी ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि कल ट्वीटर देख रहे थे तो ट्विटर पर विश्व के नक्शे पर भारत के मानचित्र से कश्मीर और लद्दाख को अलग करके किये गए पोस्ट को देख हतप्रभ रह गये। आरोप हैं कि ट्वीटर ने जान बूझकर दुनिया को भ्रमित करने के लिए भारत के मानचित्र से छेड़छाड़ की है।
बजरंगदल का प्रान्त सह संयोजक परवीन भाटी ने ट्वीटर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
परवीन भाटी ने भारत के कानून मंत्री से ट्विटर पर शिकंजा कसने और सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसपी देहात हरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्वीटर के खिलाफ खुर्जा सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। ट्विटर के खिलाफ भारत में एक के बाद एक लगातार रिपोर्ट दर्ज होने से टि्वटर इंडिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।