×

Bulandshahr: निरीक्षण को निकले योगी के मंत्री ने गंदगी को देख कैसे घुमाई गर्दन, तस्वीरों ने किया सच बयां

Bulandshahr: बुलंदशहर में आज उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया, तो निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई।

Sandeep Tayal
Published on: 8 Jun 2022 5:45 PM IST
Bulandshahr News In hindi
X

वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना ने किया निरीक्षण।

Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर में आज उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना (Minister of Finance and Parliamentary Affairs Suresh Khanna) ने नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया, तो निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई, मोहल्ला ऊपरकोट में जब मंत्री अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण कर रहे थे तो सड़क किनारे गंदगी का ढेर पड़ा था, आवारा पशु गंदगी को कुरेद रहे थे, मगर मंत्री जी गंदगी को देख नजर अंदाज कर आगे बढ़ गये।

नगर की सफाई व्यवस्था की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीफ करते हुए दावा किया कि बुलंदशहर में सफाई व्यवस्था तो दुरुस्त है। मगर नालियों की सफाई के दौरान पानी डालकर उन्हें और साफ करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। खास बात यह है कि जब संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना गंदगी के ढेर के पास से गुजर रहे थे तो किसी ने उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद मंत्री जी के निरीक्षण और नगर की सफाई व्यवस्था की तस्वीरो ने पोल खोल कर रख दी।

मंत्री ने चलाई जा रही अनेक शासकीय योजनाओं का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री (Minister of Finance and Parliamentary Affairs Suresh Khanna का आज बुलंदशहर में तूफानी दौरा था। उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, गौ आश्रय स्थलों सहित शासन द्वारा चलाई जा रही अनेक शासकीय योजनाओं का भी निरीक्षण किया। हालांकि दोपहर बाद बुलंदशहर के एक गांव में ग्राम चौपाल का भी आयोजन किया गया है। मंत्री जी शासकीय योजनाओं का सच जानने को आज सुबह सड़कों पर उतरे तो उन्होंने सबसे पहले नगर की सफाई व्यवस्था का आकलन करने का निर्णय लिया।

ऊपरकोट में सड़क किनारे लगे गंदगी ढेर को मंत्री ने किया नजरअंदाज

सूत्रों की मानें तो प्रशासनिक अधिकारी उन्हें नगर पालिका के वार्ड नंबर 26 में निरीक्षण कराने को ले जाना चाहते थे, जहां निरीक्षण की पूरी तैयारियां पहले से की गयी थी, मगर मंत्री जी ने अचानक ऊपरकोट के इलाके का निरीक्षण करने का निर्णय लिया और वह ऊपरकोट की तरफ पैदल ही निरीक्षण को चल पड़े, पीछे पीछे जिले के अधिकारियों का काफिला भी पैदल चल रहा था, मगर जब वह पर कोर्ट से गुजर रहे थे तो सड़क किनारे गंदगी का ढेर पड़ा था एक तस्वीर में मंत्री जी ने गंदगी के ढेर को देख लिया मगर जब दूसरी तस्वीर क्लिक हुई तो मंत्री जी की नजर गंदगी के ढेर से हटी थी जो मंत्री जी के निरीक्षण और नगर की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करते नजर आ रही है।

नालियों से गंदगी को साफ करने के दिए निर्देश

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले की व्यवस्थाओं के निरीक्षण को कितने नंबर देंगे सवाल पूछे जाने पर उन्होंने नंबर तो नहीं दिए मगर इतना कहा नगर की सफाई व्यवस्था अच्छी है मगर नालियों से गंदगी निकालने के बाद उन्हें पानी डालकर भी साफ करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं मंत्री जी के बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कैसा निरीक्षण और यह कैसी व्यवस्था ।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story