×

Bulandshahr News: कांग्रेस ने नव-निर्वाचित प्रधान, BDC व जिला पंचायत सदस्यों को दिया बधाई संदेश पत्र

Bulandshahr News: जनपद में कांग्रेस जिला स्तरीय टीम ने नवनिर्वाचित प्रधान, बीडीसी सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों को आज बधाई पत्र से सम्मानित किया।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Chitra Singh
Published on: 25 Jun 2021 7:46 PM IST
UP Congress
X

बधाई पत्र देते कांग्रेस नेता

Bulandshahr News: आगामी विधान सभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस (Congress) अब त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव जीतने वालों को बधाई संदेश पत्र भेजकर ग्रामीण आंचल में अपनी जमीन जमाने में जुटी है। इसके लिए बाकायदा कांग्रेस पदाधिकारियों की जिला स्तरीय टीम ने प्रदेश भर में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के द्वारा भेजे गए बधाई संदेश पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्योपाल सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूपशहर क्षेत्र के डूंगरा जोगी गांव में नवनिर्वाचित प्रधान, बीडीसी सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों को आज बधाई संदेश पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं ने दर्जनों गांवो में कोरोना से बचाव के लिए किट का वितरण भी किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्यौपाल सिंह, सलाम खां, महेश्वरी, संजय शर्मा, अमित शर्मा, वतन पंडित, तेजपाल पंडा, प्रभात कौशिक, उमेश पंडित, नटवरलाल शर्मा, विनोद शर्मा, शलभ शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story