×

15 दिन पहले जारी हुआ धर्मान्तरण प्रमाण पत्र, दिल्ली से जुड़े हैं नेटवर्क के तार!

नवीन से नवेद अहमद बनने का एक कंवर्जन सर्टिफिकेट सामने आया है।

Sandeep Tayal
Published on: 23 Jun 2021 9:11 PM IST (Updated on: 23 Jun 2021 9:11 PM IST)
The fire of conversion has now reached Varanasi, the parliamentary constituency of Prime Minister Narendra Modi.
X

धर्म परिवर्तन की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Bulandshahr News: खुर्जा में रहने वाले नवीन कुमार के 8 साल पहले धर्म परिवर्तन कर नवेद अहमद बनने की कहानी में एक नया मोड़ कुछ देर पहले उस समय आ गया जब नवीन से नवेद अहमद बनने का एक कंवर्जन सर्टिफिकेट सामने आया। कन्वर्जन सर्टिफिकेट दिल्ली के जामिया नगर रहने वाले मुफ्ती कारी जहांगीर आलम कासमी ने 8 जून, 2021 को जारी किया था जिसे जारी करने से पहले बाकायदा नवीन से नवेद अपनी इच्छा से बनने का बाकायदा शपथ पत्र भी लिया था।

बड़ा सवाल यह है कि जब युवक ने 8 साल पहले धर्म परिवर्तन कर लिया था तो फिर अब कुछ दिन पहले धर्मांतरण प्रमाण पत्र क्यों जारी किया गया। कहीं ऐसा तो नहीं के धर्म परिवर्तन कराने वाले इस गैंग के तार दिल्ली के जामिया नगर से जुड़े हैं और यह गैंग बुलंदशहर में अपनी जड़ें फैला रहा है। सूत्र बताते हैं कि खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है और धर्मांतरण कराने में शामिल लोगों का पता लगाने में जुट गया है।









Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story