×

Bulandshahr: व्यापारी का अपहरणकर्ता पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल, 2 बदमाश गिरफ्तार

Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस की मेरठ के अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से मेरठ का बदमाश परवेज घायल हो गया।

Sandeep Tayal
Published on: 21 Oct 2022 10:39 PM IST
Bulandshahr News
X

मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल

Bulandshahr: यूपी के योगीराज में अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है जहां कुछ देर पहले बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) की मेरठ के अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से मेरठ का बदमाश परवेज लंगड़ा (घायल) हो गया, जबकि पुलिस को चकमा दे फरार हुए बदमाश सोहेल को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

15 अक्टूबर को किया था व्यापारी का अपहरण

गिरफ्तार बदमाशों ने बुलंदशहर के खुर्जा में 15 अक्टूबर को हार्डवेयर और टाइल व्यापारी राजकुमार रसवंत का 4 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था, जिसे बुलंदशहर पुलिस ने सकुशल 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया था। आज मुठभेड़ के बाद पुलिस की गोली से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बदमाशों के कब्जे से बरामद चीजें

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, जिंदा व खोखा कारतूस ,व्यापारी के अपहरण में प्रयुक्त की गई ब्रायो कार, अवैध असहले आदि बरामद किए हैं, जबकि फरार अन्य बदमाशो की तलाश में पुलिस जुटी है। बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के रहने वाले बदमाश परवेज पुत्र सामुन ने अपने साथियों के साथ फिरौती के लिए खुर्जा के टाइल और हार्डवेयर व्यापारी राजकुमार रसवंत का 15 अक्टूबर 2022 को अपहरण कर लिया था। परवेज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को अपने अन्य फरार साथियों के नाम पते भी बताए हैं जिनकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी है। पुलिस ने कुछ देर पहले एक और अन्य बदमाश सोहेल को भी गिरफ्तार कर लिया है सोहेल भी व्यापारी के अपहरण में शामिल था और सोहेल नहीं व्यापारी के अपहरण की पूरी साजिश रची थी।

खुर्जा के नामचीन व्यापारी का किया था अपहरण

15 अक्टूबर 2022 को खुर्जा के नामचीन हार्डवेयर और टाइल व्यापारी राजकुमार रसवंत का ब्रायो कार सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर उस समय अपहरण कर लिया था जब वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर मॉर्निंग वॉक को निकले थे व्यापारी के अपहरण के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।

24 घंटे के अंदर व्यापारी को सकुशल बरामद

अपहरण की गूंज दिल्ली और लखनऊ तक गूंजी मेरठ जोन के आईजी बुलंदशहर के एसएसपी को लखनऊ से तत्काल से कुशल व्यापारी की बरामदगी के निर्देश हुए जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुर्जा में डेरा डाल दिया और पुलिस की 12 टीमें गठित कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी थी पूरे मेरठ जोन की नाकेबंदी की गई थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया था।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story