×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr: भरभराकर गिरी निर्माणधीन गुरुकुल की छत, 2 छात्र सहित 6 दबे, एक की मौत

Bulandshahr News: आंधी की वजह से निर्माणाधीन गुरुकुल भरभरा कर जमींदोज हो गया। इस हादसे में वहां मौजूद दो महिला समेत कुल छह लोग मलबे में दब गए। वहीं, एक छात्र की मौत हो गई।

Sandeep Tayal
Published on: 30 May 2022 3:37 PM IST
Bulandshahr: निर्माणधीन गुरुकुल की छत गिरी, 2 छात्र सहित 6 दबे, एक की मौत
X

निर्माणधीन गुरुकुल की छत गिरी (फोटो- न्यूजट्रैक)

Bulandshahr News Today: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर (Bulandshahr) में कल यानी रविवार देर शाम आई तेज आंधी ने जमकर तबाही मचाई। आंधी की वजह से निर्माणाधीन गुरुकुल भरभरा कर जमींदोज हो गया। इस हादसे में वहां मौजूद दो महिला समेत कुल छह लोग मलबे में दब गए। वहीं, दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस हादसे में 13 वर्षीय गुरुकुल छात्र चंदन की मौत हो गई है। यह पूरी घटना जहांगीरपुर थाना क्षेत्र (Jahangirpur Thana Chetra) के गोबला गांव (Gobla Gaon) की है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर में रविवार देर शाम तेज आंधी चल रही थी, जिस वजह से निर्माणाधीन गुरुकुल भरभराकर गिर गया और इससे वहां पर मौजूद 6 लोग मलबे में दब गए। इन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी दबे लोगों को मलबे से बाहर निकाला और घायलों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में झारखंड के रहने वाले 13 वर्षीय गुरुकुल छात्र चंदन की मौत हो गई, जबकि जगतगुरु, लक्ष्मी, कंचन, अमरपाल और श्याम सुंदर हादसे में गंभीर घायल हुए हैं।

मौके पर मौजूद पुलिस (फोटो- न्यूजट्रैक)

मृतक व घायलों के परिवारों मदद का दिया आश्वासन

मामला संज्ञान में आने पर खुर्जा एसडीएम लवि त्रिपाठी व सीओ संग्राम सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि गुरुकुल निर्माणाधीन था, मगर कल देर शाम आई आंधी के चलते गुरुकुल ज़मीदोज़ हो गया। एसडीएम की ओर से मृतक व घायलों के परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया गया है। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story