TRENDING TAGS :
Bulandshahr Video: तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो वायरल, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
UP News : यूपी के बुलंदशहर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लहराते हुए डीजे पर डांस करता नजर आया, बाद में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
Bulandshahr News: कड़े कानूनों तथा पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी बदमाश नियमों का उल्लंघन जरूर ही करते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है जहां एक कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक डीजे की धुन पर डांस करते हुए हाथ में तमंचा लेकर लहराते नजर आ रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद एक युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।
शादी समारोह का बताया जा रहा वीडियो
तमंचा लहराते हुए डांस करने का यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित रामघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में बहुत से नाबालिक बच्चे भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक काला शर्ट पहना हुआ युवक 'मैं शराबी मैं शराबी' गाने पर डांस करते हुए हाथ में तमंचा लहरा रहा है। तमंचा लहराते हुए युवक फोन में तस्वीर लेते नजर आ रहा है। माना जा रहा है यह वीडियो किसी शादी समारोह के दौरान बारात के जाने के वक्ता है।
पुलिस का बयान
सोशल मीडिया पर डांस करते हुए तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होते ही बुलंदशहर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने वीडियो का जांच करते हुए तमंचा लहराने वाले युवक तथा इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की ओर से वायरल वीडियो के बारे में बताया गया कि 'उक्त वीडियो करीब दो-तीन दिन पुराना है उस संबंध में थाना रामघाट पर अभियोग पंजीकृत कर युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।'
हाथरस से भी आया था ऐसा ही वीडियो
बुलंदशहर के पहले समारोह में हाथ में तमंचा लहराते हुए डांस करने का एक वीडियो हाथरस से सामने आया था। जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान कुछ युवक तमंचा लहराते हुए डिस्को पर डांस करने नजर आए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस में जांच करना शुरू किया जिसमें पता चला कि नशे में धुत एक युवक बर्थडे पार्टी के दौरान तमंचा लहराते हुए डांस कर रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।