×

Bulandshahr: योगीराज 2.0 में फिर ऑपरेशन लंगड़ा शुरू, मुठभेड़ में 5 गौकशो को लगी गोली

Bulandshahr News: देर रात अरनिया थाना क्षेत्र में गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे 5 बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गोली लगी।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Monika
Published on: 27 March 2022 9:46 AM IST
Bulandshahr News
X

ऑपरेशन लंगड़ा शुरू (photo : social media )

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में योगी राज 2 शुरू होते ही एक बार फिर पुलिस एक्शन (police encounter) मोड में आ गई है। यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। देर रात अरनिया थाना क्षेत्र में गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे 5 बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गोली लगी, जबकि मौके से भागे दो बदमाशों से छतारी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई और उनके भी पैर में गोली लगी।

इस मामले में बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्वाद टीम ने एक-एक कर आत्मरक्षा चलाई गोली में पांचों बदमाशों को मुठभेड़ में गोली मार घायल कर दिया फिलहाल पांचों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 26-27 मार्च की रात्रि को स्वाट टीम प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह व थाना अरनिया पुलिस को सूचना मिली कि थाना अरनिया क्षेत्र के ग्राम रुकनपुर के जंगल में कुछ गौकश गौकशी की घटना कारित करने के उद्देश्य से इकट्ठा है। इस सूचना पर तत्काल स्वाट टीम प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व अरनिया घाना पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए ग्राम रुकनपुर के जंगल में पहुंच कर बंदमाशों की घेराबंदी की तो 2 बदमाश अलग-अलग कारों में सवार हो कर भागने लगे। पुलिस टीमों द्वारा बदमाशों को अरनिया खुर्द प्राथमिक विद्यालय के पास रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की । आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 3 बदमाश जाहिद, इकराम व शमशाद के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिनको पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जब कि 2 अन्य बदमाश मौके से दूसरी गाड़ी लेकर फरार हो गये।

रात भर चली पुलिस कॉम्बिंग के दौरान छतारी पुलिस द्वारा छतारी पुलिस ने पहासू रोड पर चैंकिग के दौरान सामने से गाड़ी आती दिखायी दी। थाना छतारी पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को रुकने का इसारा किया गया तो बदमाशों द्वारा गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाशो में पुलिस पर फायरिंग की और खुद को घिरा देख कार से कुछ जंगलों की तरफ भागने लगे पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान अलीहसन व मुनसैद के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस और 5 लोगों को इलाज के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

योगीराज में ये गौकश हुए लंगड़े

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे 5 गौकश पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार जाहिद पुत्र जाफर गाजी निवासी मो0 राजानगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़,

इकराम पुत्र शहरूद्दीन निवासी कोहरा थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़,शमशाद पुत्र अंसार निवासी कमालपुर नाईसर थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर,अली हसन उर्फ गुल्ला पुत्र इरशाद अली निवासी त्यौरी थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर,मुनसैद पुत्र आस मौहम्मद निवासी अगौरा थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर को जेल भेज जा रहा है।

गोकशी के कब्जे से ये हुई बरामदगी

बुलंदशहर के एसएसपी।संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद आरोपियों के कब्जे से 1 ऐसेन्ट कार ,1 एसएक्सफोर कार, 5 तमंचे 315 बोर, 8 जिन्दा व 5 खोखा कारतूस, लगभग 190 किलोग्राम प्रतिबंधित गौ मांस, गौकशी के उपकरण आदि बरामद हुए है।

अलीगढ़-बुलंदशहर के गौकश मिलकर करते थे वारदात

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के कुछ को गौकश बुलंदशहर के गौकशो के साथ मिलकर पड़ोसी जनपद में गोकशी की वारदात को अंजाम देने का धंधा करते थे और गोकशी के बाद गोमांस बेचने का धंधा कर और आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story