×

Bulandshahr News: किसान नेता या कुबेर! नोटो की गड्डि गिनने का वीडियो वायरल, हुई FIR

Bulandshahr News Today: जमीन की एवज में ₹500 के नोटो की गड्डियां गिनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस पहले ही शांति भंग के आरोप में सज्जन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Sandeep Tayal
Published on: 20 Jan 2023 6:08 PM IST
X

Bulandshahr News (Newstrack)

Bulandshahr News Today: यूपी के बुलंदशहर में भारतीय किसान एकता फौजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन सिंह सहित 3 पर जमीन का सौदा तय कर 1 करोड़ से अधिक की धनराशि लेने के बावजूद बैनामा न करने के आरोप में ककोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। जमीन की एवज में ₹500 के नोटो की गड्डियां गिनते हुए का वीडियो भी किसान नेता का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि पुलिस पहले ही शांति भंग के आरोप में सज्जन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है अब ककोड़ थाना पुलिस सज्जन सिंह को रिमांड पर लेने के लिए तैयारी में जुटी है।

भारतीय किसान एकता फौजी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है सज्जन सिंह

जनपद बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र निवासी सज्जन पुत्र सूरजपाल भारतीय किसान एकता फौजी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं सज्जन सिंह पर अपने साथियों के साथ मिलकर युद्ध क्षेत्र में आने वाली जमीन का सौदागर 1करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूलने के बाद बैनामा ने करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई है। बता दें कि जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने का काम तेजी से चल रहा है। जेवर का सीमांत जनपद बुलंदशहर लगता है । जिससे बुलंदशहर के कुछ थाना क्षेत्र में भी जमीनों की कीमत आसमान छूने लगी है इसी का कुछ अवसरवादी फायदा उठाने लगे हैं जेवर ककोड़ सिकंदराबाद थाना क्षेत्र की कुछ भूमि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में भी आती है।

जानिए क्या है पूरा मामला

सनरवी इन्फ्राकांन प्रा० लि० कम्पनी के एचओडी रविंद्र चौहान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सज्जन सिह व हरेन्द्र सिंह पुत्र सुरजपाल व बेदपाल उर्फ अरविन्द पुत्र योगेन्द्र पाल ने ककोड़ के गाव इनियातपुर मे स्तिथ 28 वीघा जमीन दिखा कर 14-11-2021 को 24 लाख रूपये नगद दिये और 30-12-2021 को 7 लाख लाख सज्जन सिह के खाते मे, 14-02-22 को नितेश कुमार पुत्र वेदपाल उर्फ अरविन्द ठाकुर के खाते मे 10 लाख, योगेश सोलंकी पुत्र लतन के खाते में 6 लाख दिये और बेदपाल उर्फ अरविन्द गाव भौरे को 15-11-21 में 23 लाख दिये।

अरविन्द उर्फ वेदपाल को 11-2-22 को दस लाख ककोड़ थाने के पास दिये और दिनांक 27-2-22 को सज्जन सिंह व हरेन्द्र को 54 लाख दिये नगद दिए। उसके बाद जमीन का बैनामा कराने के लिए बार बार आगे का समय देते रहे, लेकिन बैनामा नही किया। रविंद्र चौहान ने बताया कि साइट डेवलपमेंट में भी 25 लाख रुपए खर्च कर चुके है। आरोप है कि 2-4-22 को बैनामा करने से मना करने और जब पैसा वापस मांगा तो मेरी कनपटी पर थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि सज्जन सिंह ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर 1 करोड़ रुपए से अधिक हड़प लिए।

इनके खिलाफ हुई FIR

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि रविंद्र चौहान निवासी छतारी ने भारतीय किसान एकता फौजी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन पुत्र सूरजपाल निवासी इनायतपुर, हरेंद्र पुत्र वेदपाल उर्फ अरविंद निवासी इनायतपुर, अरविंद पुत्र जोगेन्द्रपाल भौरे, बुलन्दशहर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406, 420, 323 के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है।

जानिए क्या है वायरल वीडियो में

रविंद्र चौहान ने बताया कि जमीन की एवज में लाखो रुपए सज्जन सिंह को नगद दिए थे, जिसका वीडियो बना लिया था, वीडियो में भारतीय किसान एकता फौजी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन सिंह व एक अन्य व्यक्ति नोटों की गड्डीयों को गिनता नजर आ रहा है। रविंद्र सिंह का दावा है कि है वायरल वीडियो में दिख रहे नोट उन्होंने जमीन के सौदे की बतौर पेशगी दिए थे।

सीएम से भू माफिया और गैंगस्टर पर कार्रवाई की मांग

मामले में रिपोर्ट कराने वाले रविंद्र चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कथित किसान नेता सज्जन और उसके साथियों को भूमाफिया और गैंग बनाकर लोगों को ठगने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत विरोध करने की कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में दावा किया गया है कि किसानों का चोला ओढ़कर ठगी का कारोबार चलाया जा रहा है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story