×

Bulandshahr News: स्वच्छ भारत मिशन को पलीता! चेयरपर्सन ने लाखों रुपए की डस्टबीन बाल्टियां पकडी, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: मामले को लेकर कोतवाली में हंगामा करने का पालिकाध्यक्ष पति का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Sandeep Tayal
Published on: 19 Nov 2022 12:52 PM IST
Bulandshahr Swachh Bharat mission
X

स्वच्छ भारत मिशन फेल (फोटो: सोशल मीडिया )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में एक सभासद पर ही पीएम मोदी के महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये के खरीदे गए वो सैंकड़ों डस्टबीन पालिका अध्यक्ष ने पकड़े है जिन्हे खुर्जा में घर घर गिला व सुखा कूड़ा रखने के लिए वितरित किया जाना था। मामले को लेकर कोतवाली में हंगामा करने का पालिकाध्यक्ष पति का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सरकार ने मिशन पर किए करोड़ो खर्च

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरुआत की गई थी, अभियान को सफल बनाने व शहरो गावों को स्वच्छ व सुंदर बना गंदगी मुक्त बनाने के लिए अरबों रुपए का बजट जारी किया गया। इसी क्रम में जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर पालिका ने भी स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत लाखों रुपए की सामग्री खरीदी थी, जिसके तहत घरों में अलग-अलग कूड़ा रखने के लिए डस्टबिन बाल्टियां भी भारी मात्रा में खरीदी गई, जिन्हे लोग अपने घरों में सुखा व गीला कूड़ा अलग-अलग बाल्टियों में रखें और जब नगरपालिका की गाड़ी उनके मोहल्ले से गुजरे तो वह कूड़े को गाड़ी में अलग-अलग डाला जा सके।

पकड़ी पालिका की सैंकड़ो डस्टबिन बाल्टियां

पालिका अध्यक्ष पति रफीक हुड्डा ने बताया कि गत वर्ष लाखों रुपए की डस्टबिन बाल्टियां खरीदी गई थी, लेकिन एक सभासद द्वारा एक दुकान पर नगरपालिका से ले जाकर भारी मात्रा में सैकड़ों बाल्टियां जमा करके रख दी गई, जिनका सदुपयोग नहीं किया गया, उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली मौके पर पहुंचे और पहासू रोड पर स्थित एक दुकान में रखी पालिका की डस्टबिन बाल्टियों को पकड़ लिया, आ जा कोई बात

दुकान पर पालिका की डस्टबिन बाल्टियां

नगरपालिका खुर्जा की लाखो रूपये में खरीदी गई सैकड़ों डस्टबिन बाल्टिया एक प्राइवेट दुकान पर पकड़े जाने के बाद मौके पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष व उनके पति के सामने एक युवक अपनी गलती स्वीकार करते नजर आ रहा हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में युवक दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ही पालिका से लेकर बाल्टियां रखवायी थी

डस्टबिन बाल्टियों को लेकर हंगामा

खुर्जा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदी गई डस्टबिन बाल्टियां पालिका अध्यक्ष को एक दुकान पर मिलने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो मामला खुर्जा कोतवाली जा पहुंचा, जहां पर चेयरपर्सन पति की आरोपियों से हॉट टाक हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ईओ - चेयरपर्सन बोले..मामले में होगी कार्रवाई

खुर्जा नगर पालिका की अध्यक्ष ने बताया कि पास रोड पर स्थित एक प्राइवेट दुकान से बरामद नगर पालिका की डस्टबिन पार्टियों को वापस नगरपालिका में रखवा दिया गया है, जिनका सदुपयोग कराया जाएगा, हालांकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का दावा किया है। नगरपालिका अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में डस्टबिन बाल्टिया पालिका से एक स्थान पर क्यों रखी गई ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story