TRENDING TAGS :
Bulandshahr: दिन दहाड़े सर्राफा व्यापारी की दुकान में लूट, घटना सीसीटीवी में कैद
Bulandshahr Latest News: बुलंदशहर में चोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से 10 लाख से अधिक कीमत के आभूषणों को चुरा लिया। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में पदम सिंह गेट पुलिस सहायता बूथ से महज 20 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुस लुटेरे ने हथियार के बल पर लाखो के आभूषण लूट लिये और लूट की वारदात को अंजाम दे फरार हो गया। दिन दहाड़े लूट की वारदात सर्राफा व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लूट की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी, व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। हालांकि इलाके के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटे हैं।
जनपद बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में पदम सिंह गेट पुलिस सहायता बूथ से महज 20 मीटर की दूरी पर ललित ज्वेलर्स की दुकान स्थित है। ललित ज्वेलर्स के स्वामी मनीष कुमार ने बताया कि आज सुबह एक ग्राहक सोने की चेन पसंद करके गया था और दोपहर लगभग 12:30 बजे काली पैंट टी-शर्ट और मुंह पर काला मास्क पहने व्यक्ति दोबारा सोने की चैन खरीदने आया, कुछ देर बैठ कर मोबाइल पर बात की और उसके बाद सोने की चैन से भरा फोल्डर हथियार दिखाकर लूट कर फरार हो गया। फोल्डर में 10-11 सोने की चैन थी, जिनका वजन लगभग 200 ग्राम से अधिक था और कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपए थी। सर्राफा व्यापारी के यहां लूट की खबर सुनकर व्यापारी एकत्र हो घटना स्थल पर पहुँचे और पुलिस से लुटेरों का पता लगा लूट की वारदात का खुलासा करने की मांग करने लगे। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।
ये कैसी सुरक्षा-पुलिस सहायता बूथ से नदारद थे पुलिसकर्मी!
पीड़ित सर्राफा व्यापारी मनीष कुमार ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद पास में ही स्थित पदम सिंह गेट पुलिस सहायता बूथ पर पहुंचा, व्यस्त चौराहे पर बना पुलिस सहायता बूथ खाली था, चौकी पर भी गया, दरवाजा बंद था, काफी दरवाजा खटखटाने के बाद जब कोई नहीं मिला तब मामले की सूचना दूसरे स्रोत से पुलिस को दी, मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
बुलंदशहर के एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जनपद की सीमाएं सील कर दी गई है । पुलिस शीघ्र ही लुटेरे को गिरफ्तार कर लूट की वारदात का खुलासा करेगी। लूट की वारदात के खुलासे के लिए तीन पुलिस की टीमें गठित की गई हैं ।
IG ने गठित की चार टीमें
यूपी के बुलंदशहर के ख़ुर्जा में सर्राफा व्यापारी से यहां दिन दहाड़े लाखो के आभूषण की लूट की वारदात के बाद मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार, बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित व्यापारी से जानकारी है। चार टीमे गठित कर शीघ्र वारदात के खुलासे का आश्वासन दिया है।