TRENDING TAGS :
कांग्रेस का सीएम योगी पर तीखा हमला, कहा- सरकार की नाकामी है बुलंदशहर हिंसा
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुई हिंसा और पुलिस इंस्पेक्टर की मौत पर कांग्रेस ने राज्य की योगी सरकार पर कड़ा हमला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसांसद पीएल पुनिया ने बुलंदशहर की घटना को प्रदेश सरकार की नाकामी बताया है।
यह भी पढ़ें.....बुलंदशहर: भीड़ ने ही इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन सिर में मारी थी गोली!
हिंसा और अराजकता के दौर से गुजर रहा यूपी
उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश हिंसा और अराजकता के दौर से गुजर रहा है। पुनिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने जब प्रदेश की सत्ता संभाली थी, तो दावा किया था कि वह सपा सरकार में हो रही गुंडागर्दी, अराजकता और उत्पीड़न को खत्म करेंगे। बीजेपी दावे कर रही थी कि उनकी सरकार बनने के बाद यूपी में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें.....बुलंदशहर: शहीद के परिवार को 50 लाख की मदद, अखलाक लिंचिंग से भी रिश्ता
हिंसा के लिए बीजेपी-आरएसएस जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार को बने हुए डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में हालात ठीक उल्टे हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है। आज बुंलदशहर में जो हालात बने हैं, उसके लिए बीजेपी-संघ और इस तरह के तमाम संगठन जिम्मेदार हैं। बीजेपी और आरएसएस के लोग जगह-जगह पर अराजकता और गुंडागर्दी कर रहे हैं। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद बजरंग दल के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार भी किया है।
यह भी पढ़ें.....बुलंदशहर में भड़की हिंसा: लोगों ने थाने में लगाई आग, जमकर पथराव
यह घटना पूरे देश के लिए शर्मनाक है
पुनिया ने आगे कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी कर रहे बीजेपी-आरएसएस और ऐसे संगठनों के लोगों को कोई पुलिसवाला हाथ भी नहीं लगा सकता। यही वजह है कि पूरे यूपी में आज इस तरह के हालात बन गए हैं। इस सरकार में प्रदेश को सुरक्षा देने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं है। बुलंदशहर में एक इंस्पेक्टर को गोली और पत्थर मारकर शहीद कर दिया जाता है, यह पूरे देश के लिए शर्मनाक है। जबतक ऐसे अराजत तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, प्रदेश में ऐसे हालात बने रहेंगे।
पीएल पुनिया ने कहा कि योगी जी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना जाते हैं। उनको इन जगहों पर कम से कम यह भी बताना चाहिए कि जिस उत्तर प्रदेश के वह मुख्यमंत्री हैं, वहां पर क्या स्थिति है। क्या योगी जी उन प्रदेशों में भी यूपी जैसी स्थिति लाना चाहते हैं? पुनिया ने कहा कि इन सवालों के जवाब शायद सीएम योगी नहीं दे सकते, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को जरूर इसका जवाब देना चाहिए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना गांव में गोकशी के शक में हिंसा फैल गई। हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई। इस मामले में मुख्य आरोपी तथा बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज है। इसकी तलाश में जगह-जगह पुलिस छापेमारी कर रही है।