Bulandshahr News: अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 12 बाईकें बरामद

Bulandshahr News: एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि चोरों की निशान देही पर चोरी की 12 बाइक और चार तमंचे, कारतूस आदि बरामद किए गए है। वाहन चोर गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड बाइक चोरी कर उन्हे बेचने का गोरख धंधा करते है।

Sandeep Tayal
Published on: 27 May 2024 3:59 PM GMT
Bulandshahr News
X

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त (Pic:Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि चोरों की निशान देही पर चोरी की 12 बाइक और चार तमंचे, कारतूस आदि बरामद किए गए है। वाहन चोर गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड बाइक चोरी कर उन्हे बेचने का गोरख धंधा करते है। गिरफ्तार दानिश पर 12, आसिफ पर 15, अरमान पर 14 और जाहिद पर 19 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज है।

ऑन डिमांड करते थे बाइक चोरी

एसएसपी ने बताया कि बुलन्दशहर सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही ने पुलिस टीम के साथ मिलकर वाहन चोर गैंग को पकड़ा है। पुलिस टीम ने 2 शातिर वाहन चोरो को काली नदी पुल के पास से चोरी की 2 मोटरसाईकिल व अवैध असलहा, कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशांदेही पर 2 अन्य वाहन चोरो को चोरी की 10 अन्य मोटरसाईकिल व अवैध असलहा, कारतूस सहित मामन रोड़ पर स्तिथ एक बाग से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार बाइक चोरों के नाम मौहम्मद दानिश पुत्र मौहम्मद नवाब, आसिफ उर्फ कालिया पुत्र मोहम्मद रहीस, अरमान पुत्र मौहम्मद रहीस, जाहिद पुत्र साजिद निवासी गण थाना कोतवाली नगर क्षेत्र बुलन्दशहर है। वाहन चोरों के कब्जे से बुलंदशहर दिल्ली और हरियाणा के नंबर प्लेट लगी 12 चोरी की बाईकें, 4 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस आदि बरामद हुए है। गिरफ्तार कर ऑन डिमांड बाइक चोरी करते थे।

बाइक चोरी की इन वारदातों का हुआ खुलासा

एससएपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो एनसीआर क्षेत्र मे मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में बेचने का धंधा करते है।अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल पैशन प्रो नं0 UP-13BA-3923 को दिनांक 21.05.2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत होली चौक सुनारो वाली गली से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 413/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल पैशन प्रो नं0 DL-3SBW-6367 को 25 मई 2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 इस्लामनगर से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 426/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।

अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल होण्डा साइन नं0 UP-13BH-6730 को दिनांक 26.05.2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत जिला चिकित्सालय से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 423/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल पैशन प्रो नं0 UP-13AQ-0771 को 25 मई 2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 सरायधारी से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 428/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।

अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर नं0 UP-13AD-3106 को 21 मई 2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 राधा नगर से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 425/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल स्पलैण्डर नं0 UP-13BU-2529 को 25 नवबंर 2023 को थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत शिव मंदिर के पास बुलन्दशहर अड्डे से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना अनूपशहर पर मुअसं- 393/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं।

अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल स्पलैण्डर नं0 UP-13BR-1338 को दिनांक 14.12.2023 को जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्रा से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मुअसं- 606/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल डिस्कवर नं0 DL-4SCA-7248 को 3 मार्च 2019 को दिल्ली के नागलोई से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में ई पुलिस स्टेशन दिल्ली पर ई एफआईआर- 7665/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल अपाचे नं0 DL-7SCB-1203 को दिनांक 4 नवबंर 2018 को दिल्ली के कल्याणपुरी से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में ई पुलिस स्टेशन दिल्ली पर ई एफआईआर- 39333/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाईकिल स्पलैण्डर नं0 DL-5SCP-3276 को 17 मई 2024 को दिल्ली से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में ई पुलिस स्टेशन दिल्ली पर ई एफआईआर- 1404/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्तों से बरामद मोटरसाईकिल स्पलैण्डर नं0 UP-13R-4296 व मोटरसाईकिल प्लेटिना नं0 HR-26BC-1365 को ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story