×

Bulandshahr: दिन में गरजे योगी, रात में पुलिस की गोली, मुठभेड़ में 6 गौ तस्कर हुए लंगड़े, 9 गिरफ्तार

Bulandshahr: जनपद की स्वाट टीम, ककोड़ और चोला थाना पुलिस टीम की अलग अलग स्थानों पर गौकशों से मुठभेड़ हुई है।

Sandeep Tayal
Published on: 2 April 2024 1:03 PM IST
bulandshahr News
X

बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में 6 गौ तस्कर घायल (न्यूजट्रैक)

Bulandshahr News: जिले में सोमवार को दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर जमकर गरजे। तो वहीं रात को बुलंदशहर पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट पड़ी। जनपद की स्वाट टीम, ककोड़ और चोला थाना पुलिस टीम की अलग अलग स्थानों पर गौकशों से मुठभेड़ हुई है। बुलंदशहर के एसपी क्राइम डा. आर के मिश्रा ने बताया कि दोनों मुठभेड़ों में पैर में गोली लगने से 6 गौ तस्कर लंगड़े हो गए। जबकि फरार हुए 3 गौ तस्करों को भी पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। कुल 9 गौ तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। मेरठ व गाज़ियाबाद के गौकश बुलंदशहर के एक गौ तस्कर के साथ मिलकर वारदातों अंजाम दे रहे थे।

ककोड़ मुठभेड़ की कहानी पुलिस की जुबानी

बुलंदशहर के एसपी क्राइम डा.राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी मोहम्मद असलम व थाना अध्यक्ष ककोड़ सतेंद्र सिंह ने एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ लड़ूकी बम्बा के पास संदिग्ध व्यक्तियों ओर वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी, उसी समय 02 संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी जिनको रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूके, बल्कि तेजी से भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर शेवरले कार को रोक लिया, जिससे बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी गयी, पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमे बदमाश यामीन, जुनैद, युनुस, शोएब गोली लगने से घायल हो गये। जिनको शेवरले कार में सवार अपने अन्य 01 साथी शाहआलम के साथ गिरफ्तार किया गया।

चोला में ऐसे हुई मुठभेड़

एसपी क्राइम ने बताया कि संदिग्ध स्विफ्ट कार में सवार हो फरार बदमाशो के सम्बन्ध में थाना चोला पुलिस को सूचना दी गई जिसपर थाना चोला थाना अध्यक्ष अजीत सिंह पुलिस टीम के साथ फतेहपुर जादौन के पास बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगे। कुछ ही देर बाद पुल की तरफ से एक स्विफ्ट कार आती हुई रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश द्वारा कार को बाग की तरफ तेजी से मोड़ दिया जिससे कार पेड़ से टकरा गई। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जाने से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश इरशाद व कृष्णगिरी गोली लगने से घायल हो गये। जिनको अपने अन्य 2 साथी जावेद व सुहेल सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घायल बदमाशो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये गौकश हुए गिरफ्तार

घायल अवस्था में गिरफ्तार हुए बदमाश यामीन पुत्र दीवान खां निवासी ग्राम वैर थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशह, जुनैद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट जनपद मेरठ, युनुस उर्फ बौना पुत्र शाहबुद्दीन कुरेशी निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर खर्द जनपद मेंरठ, शोएब उर्फ छोटे उर्फ कादर पुत्र अय्यूब कुरेशी निवासी जलीकोठी कोठिया दानश वाली गली थाना देहली गेट जनपद मेरठ, इरशाद पुत्र साबुद्दीन निवासी हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ , कृष्णगिरी पुत्र लेखराज गिरी निवासी शादनगर थाना जानी जनपद मेरठ . शाहआलम पुत्र छोटे खाँ निवासी जलखा थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद, जावेद पुत्र अय्यूब निवासी गली नं. 7 प्रो-फैयाज अली घंटाघर थाना देहली गेट जनपद मेरठ, सोहेल पुत्र इलिआस निवासी ईदगाह बस्ती फिरदौज मस्जिद के पास कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के रुप में हुई हैं।

घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बुलन्दशहर में भर्ती कराया गया हैं। बदमाशों के कब्जे से अवैध अस्लाह, कारतूस, पशु काटने वाले औजार व 2 कार बरामद हुई हैं। एसपी क्राइम डा.आरके मिश्रा ने बताया कि 22 व 23 मार्च की रात्रि में थाना ककोड़ क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गौवंश का वध करके मांस ले जाने व अवशेष खेत में फेंक जाने के सम्बन्ध में थाना ककोड़ पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसका गिरफ्तार गौ कशो ने वारदात को अंजाम देना स्वीकरा है। गिरफ्तार आरोपियों खिलाफ आधा आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से 2 कारें, अवैध असहले, गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण आदि बरामद किए हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story