TRENDING TAGS :
Bulandshahr News : 4 साल की दलित बच्ची से 80 साल के दरिंदे ने किया रेप, गिरफ्तार
Bulandshahr News : बुलंदशहर जनपद के नरसैना थाना क्षेत्र में छत पर खेल रही एक 4 साल की दलित मासूम बच्ची से शराब के नशे में धुत 80 साल के दरिंदे ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया।
Bulandshahr News
Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर जनपद के नरसैना थाना क्षेत्र में छत पर खेल रही एक 4 साल की दलित मासूम बच्ची से शराब के नशे में धुत 80 साल के दरिंदे ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को अस्पताल भेज दिया हैपड़ोसी सागर को गंदी हरकत करते देख पिता रह गया सन्न
बुलंदशहर जनपद के
नरसैना थाना क्षेत्र में 22 मार्च की शाम को एक 4 साल की दलित बच्ची घर से खेलते समय अचानक गायब हो गई, खेत से लौटकर आए परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की, बच्ची के पिता ने बताया कि कुछ देर बात जब बच्ची को तलाश रहे थे तो छत से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जैसे ही छत पर पहुंचे तो 80 साल का पड़ोसी सागर बच्ची के साथ गंदी हरकत करये देख सन्न रह गए, बच्ची रो रही थी गुप्तांगों से रक्तस्राव हो रहा था। आरोपी सागर को पकड़ लिया, पीड़ित बच्ची को हालात गंभीर बनी हुई है।
शराब के नशे में की गंदी हरकत
स्याना के सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी सागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नरसेना के SHO ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब के नशे में धूत होकर उसने दरिंदगी की वारदात को अंजाम देने की बात पुलिस के समक्ष कबूल की है। पुलिस मामले की जांच और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।