×

Bulandshahr News: बाहुबली के स्टंट ने ली नाबालिग की जान, दूसरे पर हुई FIR

Bulandshahr Accident News: सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि दो युवकों द्वारा ट्रैक्टर को पीछे से बांधकर खींचने के स्टंट का एक वीडियो वायरल हो रहा था वायरल वीडियो में स्टंट के दौरान ट्रैक्टर पलटने का हादसा हुआ

Sandeep Tayal
Published on: 9 Jan 2025 1:27 PM IST
Young Man Died During Tractor Stunt in Bulandshahr
X

Young Man Died During Tractor Stunt in Bulandshahr

Bulandshahar News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर में रील बनाने की खुमारी और स्टंटबाजी नाबालिग ट्रैक्टर चालक की मौत का सबब बन गई। दो ट्रैक्टरों को उलटा बांधकर खींचने की सशर्त जोर आजमाइश करने के दौरान नाबालिग लड़के का ट्रैक्टर पलट गया और दर्दनाक हादसे में तेजवीर की मौत हो गई। सशर्त स्टंटबाजी और हादसे का वीडियो वायरल हुआ तो डिबाई कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई आनन फानन में गुरुवार को पुलिस ने दूसरे ट्रैक्टर पर स्टंटबाजी कर रहे ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस

सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि दो युवकों द्वारा ट्रैक्टर को पीछे से बांधकर खींचने के स्टंट का एक वीडियो वायरल हो रहा था वायरल वीडियो में स्टंट के दौरान ट्रैक्टर पलटने का हादसा हुआ और हादसे में एक युवक की मौत हो गई वायरल वीडियो की जांच कराई गई तो पता चला की वायरल वीडियो डिबाई के सूरजपुर मखेना गांव का है। वीडियो 4 जनवरी का बताया गया।

मामले को लेकर थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर मख़ैना में कांस्टेबल नगेन्द्र कुमार ने जानकारी जुटाने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दे कि हादसे में मेरे नाबालिग स्टंटबाज के शव का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। सीओ ने नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए न देने की अभिभावकों से अपील की हैं।

कलुआ के खिलाफ कांस्टेबल ने कराई FIR

कोतवाली डिबाई में दर्ज कराई रिपोर्ट में कांस्टेबल नगेंद्र कुमार ने कहा कि 4.1.2025 को कलुआ पुत्र भोलाम्बर नि० ग्राम सूरजपुर मखैना व तेजवीर उर्फ तेजी पुत्र विशम्बर सिंह द्वारा हार जीत की शर्त लगाकर ट्रेक्टर मे रस्सा बांधकर ट्रेक्टर खींचने की प्रतिस्पर्धा कर रहे है थे, मौके पर गांव के काफी लोग भी मौजुद थे, कलुआ पुत्र भोलाम्बर को पूर्ण जानकारी थी कि तेजीवीर उर्फ तेजी नाबालिग है व उसे ठीक से ट्रेक्टर चलाना नही आता है। कलुआ द्वारा एक दम तेजी व लापरवाही से तेजवीर के ट्रेक्टर को खीचकर गड्ढे में ले जाया गया जिससे की तेजवीर का ट्रेक्टर पलट गया व तेजवीर की ट्रेक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। कांस्टेबल की तहरीर पर कलुआ के विरुद्ध बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Admin 2

Admin 2

Next Story