TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: गैस रिसाव से हड़कम्प, सिकंदराबाद की BATX Energies कंपनी से हुआ रिसाव, दो की मौत, कई चपेट में आए
Bulandshahr Breaking News: गैस रिसाव होने से भगदड़ मच गई। इस दौरान दम घुटने से मुरादाबाद के अंकुश और गुलावठी के सतेंद्र की मौत हो गई।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बैटरी री सीलिंग कंपनी BATX Energies में ट्रायल के दौरान गैस रिसाव हो गया, गैस रिसाव से 2 श्रमिकों को मौत हो गई जब कि एक को दिल्ली रैफर किया गया है। मौके पर बुलंदशहर की डीएम श्रुति शर्मा एसएसपी श्लोक सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, डीएम श्रुति शर्मा ने बताया कि कंपनी के संचालक को और प्रबंधकों को बुलाया गया है अधीनस्थ अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बैटरी रीसाइक्लिंग फैक्ट्री के शुरू होने से पहले हादसा
बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के गोपालपुर में BATX Energies कंपनी स्थित है, ये बैटरी रीसाइक्लिंग फैक्ट्री है। डीएम श्रुति शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री शुरू होने से पहले उसका ट्रायल हुआ, सुबह ट्रायल के दौरान गैस रिसाव होने से फैक्ट्री में भगदड़ मच गई मजदूरों की माने तो आंखों में जलन, सास लेने में दिक्कतें हुई अफरातफरी मच गई, आनन फानन में 3 श्रमिक बेहोश हो गए, जिनमें से दम घुटने से मुरादाबाद निवासी अंकुश और गुलावठी निवासी सतेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह की मौत हो गई है। हादसे के बाद फैक्ट्री ऑनर चुप्पी साधे है।
घटना की सूचना मिलते ही DM श्रुति शर्मा और SSP श्लोक कुमार मौके पर पहुंच गए हैं।रेस्क्यू करके फैक्ट्री से सभी कर्मचारियों को बाहर निकलवाया गया है। हादसे के बाद श्रमिकों ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा किया। डीएम श्रुति शर्मा ने बताया कि गैस रिसाव के कारणों की जांच कराई जा रही है, अधीनस्थ अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
ट्रायल में हुई नियमों की अनदेखी
मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन डॉ.प्रशांत भारती ने बताया कि ट्रायल से पहले सुरक्षा मापदंडों को अपनाना जरूरी होता है, गैस कौन से थी, कैसे रिसाव हुआ, क्यों नियमों का पालन नहीं किया गया सभी बिंदु पर जांच की जाएगी, जांच आख्या रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बैटरी में होता है घातक केमिकल्स का इस्तेमाल
बताया जाता है कि बैटरी में घातक केमिकल्स का प्रयोग होता है, बैटरी रीसाइक्लिंग फैक्ट्री में ट्रायल के दौरान विषाक्त गैस का रिसाव दो श्रमिकों की मौत का सबब बना है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है।