TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News:दीपावली से पहले एक्शन मोड में प्रशासन, अवैध पटाखा फैक्ट्री पर कार्रवाई, 14 गिरफ्तार

बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख रुपये के पटाखे बरामद किए गए हैं।

Sandeep Tayal
Published on: 26 Sept 2024 3:59 PM IST
Bulandshahr News:दीपावली से पहले एक्शन मोड में प्रशासन, अवैध पटाखा फैक्ट्री पर कार्रवाई, 14 गिरफ्तार
X

अवैध पटाखा फैक्ट्री में पुलिस कार्रवाई (Newstrack)

Bulandshahr News : यूपी में दिवाली से पहले अवैध पटाखा फैक्ट्रियों को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। इसी सिलसिले में बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख रुपये के पटाखे बरामद किए गए हैं साथ ही 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मालिक फरार , जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।

20 लाख के पटाखे बरामद

बुलंदशहर के सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र में एक जुट की फैक्ट्री में पटाखे बनाने की अवैध फैक्ट्री चलने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने टीम के साथ छापा मारा तो वहां विस्फोटक सामग्री देख दंग रह गए। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि भारी मात्रा में बने और तैयार किए जा रहे पटाखे पकड़े गए है। मौके पर पकड़े गए श्रमिकों से पूछताछ के बाद बताया कि दिल्ली निवासी अनील जैन फैक्ट्री मालिक है, दीपावली के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे। करीब 20 लाख रुपए की आतिशबाजी बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से विस्फोटक सामग्री और द्रव भी बरामद किए है।

पकड़े गए ये श्रमिक, मालिक फरार

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस ने मौके से अनिल पुत्र रघुवरदयाल, देवेन्द्र पुत्र हरि बाबू, पवन पुत्र राजकुमार, विवेक पुत्र चन्द्रपाल, मुकेश पुत्र भगवान सिंह, शीलू पुत्र दिनेश निवासी गण फिरोजाबाद, योगेश पुत्र वीरपाल निवासी यूनुसपुर निवासी नरसेना जनपद बुलन्दशहर,सूरज पुत्र धनीराम, विकास पुत्र महाराज सिंह, शैलेन्द्र पुत्र आनन्द पाल सिंह निवासी गांव देवरा, थाना जलालाबाद शाहजहांपुर, ऊषा पत्नी रमेश,पुष्पा पत्नी श्रवण, मिताली पुत्री श्रवण,मोहिनी पुत्री अंकित निवासीगण सिनेमा चौक, लखनऊ चुंगी, हाडीपुरवा जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story