×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: हैवानियत की हदः मासूम से रेप, बकरी से कुकर्म, आरोपी एडीओ गिरफ्तार, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Bulandshahr News: एक बहशी एडीओ पीपी ने अपनी हवस मिटाने के लिए घेर में खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची को पहले अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया और फिर बकरी से भी कुकर्त्य कर डाला। एक ग्रामीण ने पूरे मामले की वीडियो बना डाली।

Sandeep Tayal
Published on: 13 Aug 2024 4:21 PM IST (Updated on: 13 Aug 2024 10:06 PM IST)
Bulandshahr News
X

Symbolic Image (Pic: Social Media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक बहशी एडीओ पीपी ने अपनी हवस मिटाने के लिए घेर में खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची को पहले अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया और फिर बकरी से भी कुकर्त्य कर डाला। एक ग्रामीण ने पूरे मामले की वीडियो बना डाली, मामले को लेकर सीओ शिकारपुर सुमित कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बच्ची की हालत गंभीर बनी है।

मासूम से कुकर्त्य का वीडियो वायरल

बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित के घर 12 अगस्त की शाम को ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर तैनात गजेंद्र सिंह पहुंचा, आरोप है कि गजेंद्र ने पहले घर में बंधी बकरी को देख उसके साथ कुकर्त्य किया, तभी वहां 6 साल की मासूम बच्ची खेलते हुए पहुंच गई, बच्ची को अकेला खेलते देख बहशी ने बच्ची को पकड़ लिया और उसके साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दे फरार हो गया। बच्ची के गुप्तांगों से रक्तस्राव को देख उसे गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सीओ शिकारपुर शोभित कुमार ने बताया कि आरोपी गजेंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी रसूलपुर थाना सलेमपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है, थाना पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है। दरअसल 57 साल के एडीओ पीपी गजेंद्र सिंह की हवस का एक ग्रामीण ने वीडियो बना वायरल कर दिया। वीडियो में आरोपी 6 साल की मासूम बच्ची से घिनौना कृत्य करता दिख रहा है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, डीएम-एसएसपी पहुंचे पीड़ित के घर

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान में लिया है। सीएम योगी के आदेश पर पीड़ित दलित परिवार से मिलने बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार पहुंचे। डीएम और एसएसपी ने पीड़ित परिवार को दिया न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पारिवारिक लाभ योजना समेत कई योजनाओं का भी पीड़ित परिवार को दिए जाएंगे। पीड़ित परिवार को 8.25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है।

अकेले में बेटियों की सुरक्षा खतरे में

दरअसल छात्राओं को संभावित क्राइम से बचने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार मिशन शक्ति अभियान चलाकर उन्हें जागरूक कर रही है, लेकिन बहशी दरिंदे मासूम बच्चियों को अकेला देख उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे, ऐसे में मासूम बेटियों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों को भी जागरूक रहने की पुलिस अधिकारी आवश्यकता जता रहे है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story