×

Bulandshahr News: : जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिद के हिसाब किताब को लेकर 2 गुटों चले लाठी -डंडे पत्थर, 1 दर्जन घायल, हुई FIR, कई गिरफ्तार

Bulandshahr News: सूचना पाकर मौके पर पहुंच देखा कि एक पक्ष, दूसरे पक्ष पर जान से मारने की नियत से यह कहते हुए कि ये साले बेईमान हैं और बहुत दिनो से मस्जिद का माल खा रहे हैं।

Sandeep Tayal
Published on: 29 March 2025 12:15 PM IST
Bulandshahr News: : जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिद के हिसाब किताब को लेकर 2 गुटों चले लाठी -डंडे पत्थर, 1 दर्जन घायल, हुई FIR, कई गिरफ्तार
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: प्रदेश भर में एक तरफ जुम्मा ए अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट था, पुलिस सड़कों और मस्जिदों के आसपास तैनात थी, तो दूसरी तरफ बुलंदशहर कोतवाली देहात के जुलेपुरा में

जन्नत मस्जिद के बाहर एक ही समुदाय के दो पक्ष जमा ए अलविदा की नमाज के बाद बवाल कर रहे थे, आपस में लाठी डंडे ईंट पत्थर चल रहे थे, बताया जाता है कि बवाल के दौरान दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। इस मामले में सहकारी नगर पुलिस चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह ने 9 नामजद सहित अज्ञात बलवाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना स्थल से डेढ़ दर्जन से अधिक डंडे, पत्थर भगदड़ के दौरान छुटी चप्पलें आदि बरामद की है। SHO ने बताया कि मस्जिद के हिसाब किताब को लेकर एक ही संप्रदाय के दो पक्षो में संघर्ष हुआ,FIR दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न करने वाले कई लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है ।

बवाल की कहानी पुलिस की जुबानी

भले ही पुलिस अलर्ट हो लेकिन बलवाई बाज आने को तैयार नहीं है, पूरे जनपद से जुमा ए अलविदा की नमाज शांति पूर्वक सकुशल संपन्न होने की खबरें आई, लेकिन जुलेपुरा की जन्नत मस्जिद के हिसाब किताब को लेकर 2 पक्ष जुमा ए अलविदा की नमाज के बाद भीड़ गए। उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने कोतवाली देहात बुलंदशहर में दर्ज कराई FIR में कहा है कि अपराह्न लगभग 2.30 बजे सूचना मिली कि ग्राम जुलैपुरा में ही जन्नत मस्जिद के पास पौण्डरी रोड पर दो मुस्लिम पक्ष आपस में एक दूसरे को जान की मारने की नीयत से लाठी डण्डे बरसा रहे हैं एवं एक दूसरे के ऊपर ईंट पत्थर फेंक रहे हैं, 20-25 लोगो की भीड जन्नत मस्जिद के पास एकत्र है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंच देखा कि एक पक्ष, दूसरे पक्ष पर जान से मारने की नियत से यह कहते हुए कि ये साले बेईमान हैं और बहुत दिनो से मस्जिद का माल खा रहे हैं। कोई हिसाब नही दे रहे, आज इन्हे सबक सिखा कर रहेंगें। दूसरा पक्ष यह कहते हुए कि मस्जिद में जो बर्तन, समाज के सहयोग से इकट्ठे हुए हैं अब इनका हिसाब किताब हम रखेंगें । किसी को बेईमानी नहीं करने देगें। अब मरेगें और मारेंगें, यह कहते हुए एक समान उ‌द्देश्य से दोनो पक्षो ने अपने-अपने हाथ में लिये लाठी डण्डो एवं ईंट पत्थरों से एक दूसरे पक्ष के खून के प्यासे हो रहे थे एवं जान से मारने की नियत से एक पक्ष दूसरे पक्ष पर हमला कर रहे थे , जिसमें घायल जमीन पर गिरकर कराह रहे थे, जिसके बाद पीआरवी की कई गाड़ियां मौके पर आ गयी। पुलिस बल को देख 20-25 लोग फरार हो गए।

बलवाइयों पर लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न करने का आरोप

उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बवाल के दौरान खून खराबा होने से आसपास के दुकानदारों ने क्षेत्र में भय एवं दहशत के कारण दुकानदार दुकानो के शटर बंद करके भागने लगे तथा मकानो के खिडकी दरवाजे बन्द कर लिये, लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी। पुलिस ने मौके से 20 डण्डे, 2 लोहे की रॉड , ईंट पत्थरों के टुकडे , जूते चप्पलें आदि बरामद की है।

बवाल के दौरान ये हुए घायल/गिरफ्तार

बवाल में मुरसलीन पुत्र शाहबु‌द्दीन, अब्दुल कदीर पुत्र नसरुद्दीन, दीन मौहम्मद पुत्र शाहबु‌द्दीन, शमीम पुत्र मरहूम बुद्दन खाँ, शौकत अली पुत्र मरहूम बुद्धन खाँ अलफेज पुत्र शौकत इमरान पुत्र शौकत, परवेज पुत्र शोकत, मौबीन पुत्र इकबाल निवासीगण घायल हो गए। पुलिस ने इन घायलों और अज्ञातों के खिलाफ BNS की धारा 109, 190, 191(2), 191(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है जब कि दोनो पक्षों में बीच बचाव करा रहे निजामु‌द्दीन पुत्र मरहूम फैजुल्ला तथा अफसान पुत्र रहमत अली निवासीगण जुलैपुरा भीघायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराई गया, गंभीर घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रैफर किया गया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story