TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: युवती ने प्रेमी पर लगाया रेप करने और धर्म परिवर्तन करा सऊदी भेजने की धमकी देने का आरोप, जांच शुरू
Bulandshahr News: बुलंदशहर से गैर संप्रदाय की एक युवती को गांव का ही दिलशाद सैफी 3 माह पूर्व बहला फुसलाकर दिल्ली भगा ले गया
Bulandshahr News (Image From Social Media)
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर से गैर संप्रदाय की एक युवती को गांव का ही दिलशाद सैफी 3 माह पूर्व बहला फुसलाकर दिल्ली भगा ले गया, उसके चंगुल से छुटकर आयु युवती का आरोप है कि उसे बंधक बनाकर 3 माह से लगातार उसके साथ दिलशाद रेप कर रहा था, यही नहीं जबरन धर्म परिवर्तन कराकर सऊदी भेजने की धमकी देता है, पीड़िता ने पुलिस से न्याय और कार्रवाई की गुहार लगाई है। हालांकि ASP ऋजुल कुमार ने बताया कि युवती ने पूर्व में युवक से शादी करने के बयान दिए थे, अब लगाए जा रहे आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता ने 3 माह तक रेप करने का लगाया आरोप
जनपद बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को दिलशाद सैफी पुत्र अनवर 2.1.25 बहला फुसलाकर भगा ले गया था, आरोप है कि युवक ने उसके साथ जबरन रेप किया और अब सऊदी अरब भेजने की धमकी देता है। पीड़िता का आरोप है कि दिलशाद के परिजन उसके साथ मारपीट करते थे, पीड़िता का दावा है कि अपने पिता को फोन कर अपनी लोकेशन बताई, पुलिस की मदद से युवक के चंगुल से छुटी। पीड़िता ने अपने माता पिता के साथ पुलिस कार्यालय पहुंच न्याय और कार्रवाई की गुहार लगाई है
आरोपों की जांच करा की जाएगी कार्रवाई: एएसपी
इस मामले को लेकर एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि युवती को ले जाने के मामले में दिलशाद के खिलाफ जनवरी 2025 में कोतवाली नगर में FIR दर्ज हुई थी, युवती ने दिलशाद से शादी करने की बात बयानों में कही थी, पीड़िता अब जो आरोप लगा रही है उनकी जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।