×

Bulandshahr News: खुर्जा में असामाजिक तत्वों ने नौचंदी एक्सप्रेस पर फैंके पत्थर, रिटायर्ड विजिलेंस अधिकारी घायल

Bulandshahr News: रविवार रात प्रयागराज से मेरठ लौट रही नौचंदी एक्सप्रेस वाया खुर्जा जंक्शन के रास्ते हापुड़ की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन खुर्जा जंक्शन से थोड़ी दूरी पर निकली तभी शरारती तत्वों ने एसी कोच पर पत्थर फेंक दिए।

Sandeep Tayal
Published on: 18 Feb 2025 12:15 PM IST
Bulandshahr News: खुर्जा में असामाजिक तत्वों ने नौचंदी एक्सप्रेस पर फैंके पत्थर, रिटायर्ड विजिलेंस अधिकारी घायल
X

Bulandshahr News:यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में तीसरी बार ट्रेन पर पत्थर फैंके जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रयागराज से मेरठ जा रही नौचंदी एक्सप्रेस के एसी कोच पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, शीशे के पास बैठे रिटायर्ड विजिलेंस अधिकारी मृदुल कुमार घायल हो गए, हापुड़ में घायल को उपचार दिया गया, हालांकि RPF ने अज्ञातों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

जानिए क्या था पूरा मामला

प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार रात प्रयागराज से मेरठ लौट रही नौचंदी एक्सप्रेस वाया खुर्जा जंक्शन के रास्ते हापुड़ की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन खुर्जा जंक्शन से थोड़ी दूरी पर निकली तभी शरारती तत्वों ने एसी कोच पर पत्थर फेंक दिए। पत्थर लगते ही एसी कोच का शीशा चकनाचूर हो गया और खिड़की के पास में बैठे गाजियाबाद स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन निवासी रिटायर्ड विजिलेंस अधिकारी मृदुल कुमार घायल हो गए। यात्री के बिल्डिंग होने और ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने से कोच में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस बीच किसी यात्री ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दे दी। तब तक ट्रेन बुलंदशहर पहुंच गई थी। सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम ने शरारती तत्वों की तलाश में रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी और असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ट्रेन को हापुड़ रवाना किया गया, जहां पर घायल मृदुल का चिकित्सकों की मदद से उपचार कराया गया।

ट्रेन पर पत्थर फैंकने, ट्रैक पर लोहे के टुकड़े रखने की पूर्व में हो चुकी घटनाएं, जांच का नतीजा रहा शून्य

बता दें कि दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर खुर्जा में ट्रेन पर पहले भी पत्थर फेंके गए हैं। यही नही रेलवे ट्रैक पर लोहे के टुकड़े रख ट्रेन हादसे की भिंसाजिश रची जा चुकी है, पूर्व में भी रेलवे पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की दवे जरूर किए लेकिन ट्रेन पर न तो पत्थर फैंकने वालो का पता लगा सकी और कुछ दिन ट्रैक पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के बाद फिर वहीं पुराना सिस्टम चालू हो गया।

ट्रैक की CCTV फुटेज खंगालेगी RPF

इस मामले में RPF थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि कंट्रोल की सूचना मिलने पर बुलंदशहर RPF में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल जिस घायल यात्री को चोट लगी थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अब RPF रेलवे ट्रैक पर लगे कैमरों।की मदद से ट्रेन पर पत्थर फेंकने वालों का पता लगाएगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story