×

Bulandshahr News: बुलंदशहर में न्यूजट्रैक की खबर का असर..अनूपशहर पुलिस ने थर्ड फ्लोर पर थर्ड डिग्री टार्चर करने वाले दबंगों पर दर्ज की FIR,आरोपी फरार

Bulandshahr News: जनपद के अनूपशहर में वायरल हुए दबंगों के तालिबानी कहर के वीडियो खबर प्रसारित होने के महज 1घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों के खौफ रिपोर्ट दर्ज कर की

Sandeep Tayal
Published on: 19 March 2025 10:53 AM IST
Bulandshahr News:
X

Bulandshahr News: 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में।न्यूजट्रैक की खबर का त्वरित असर हुआ है। जनपद के अनूपशहर में वायरल हुए दबंगों के तालिबानी कहर के वीडियो खबर प्रसारित होने के महज 1घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों के खौफ रिपोर्ट दर्ज कर की। अनूपशहर के CO गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि रात लगभग 9 बजे FIR दर्ज कर ली गई, आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है।

जानिए क्या था पूरा मामला

अनूपशहर कोतवाली के गांव मौजपुर निवासी मुकेश अपनी पत्नी व 3 साल की बेटी के साथ रुकमणि कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहता है। रूबी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 15.3.25 को उसके मायके के गांव में रहने वाले है अजय पुत्र देवू सिंह, अजय पुत्र विजय घर में घुस आए , आरोप है कि दबंगों ने मुकेश को तीन मंजिला मकान की छत से लटकाकर बेरहमी से पीटा। पति को बचाने के दौरान दबंगों ने रूबी के साथ भी मारपीट की, इस दौरान 3 माह की बच्ची भी जमीन पर गिर गई। मुकेश और उसकी 3 माह की बच्ची को चोटें आई है।

जानिए क्या बोले CO

सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अजय पुत्र देवू और अजय पुत्र विजय के खौफ तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 333, 351(2), 352 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो की जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

3 दिन से थाने के चक्कर कटवा रही थी पुलिस, अब हुई FIR,थैंक्स न्यूजट्रैक,

बुलंदशहर में 15 मार्च 2025 से सोशल मीडिया पर अनूपशहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग तालिबानी अंदाज में मुकेश को तीन मंजिला मकान से नीचे लटकाकर दबंग दे दना दन पीटते नजर आ रहे है। हालांकि पीड़ित परिवार फिर दर्ज कराने और न्याय की गुहार लेकर तभी से अनूपशहर कोतवाली के चक्कर काट रहा था, वायरल वीडियो 18 मार्च को न्यूजट्रैक को मिली, तो अविलंब संबंधित अधिकारियों से प्रकरण पर वार्ता कर खबर ट्वीट कर समाचार को प्रसारित किया, जिसके बाद पीड़ित की FIR दर्ज हो सकी। अब पीड़ित परिवार न्यूजट्रैक का आभार व्यक्त कर रहा है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story