×

Bulandshahr News: अनूपशहर में दबंगों का तालिबानी कहर... तिमंजले से लटकाकर पीटने का वीडियो वायरल,FIR नहीं

Bulandshahr News: मामले को लेकर अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित पक्ष थाने पर है, SHO को FIR दर्ज कर कार्रवाई की निर्देश दिए गए है।

Sandeep Tayal
Published on: 18 March 2025 8:52 PM IST
Bulandshahr News: अनूपशहर में दबंगों का तालिबानी कहर... तिमंजले से लटकाकर पीटने का वीडियो वायरल,FIR नहीं
X

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर में दबंगों के तालिबानी कहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुकेश को तीन मंजिला मकान से नीचे लटकाकर दबंग दे दना दन पीटते नजर आ रहे है। हालांकि पीड़ित का दावा है कि FIR दर्ज कराने को अनूपशहर थाने के चक्कर काट रहे है लेकिन थाना पुलिस न तो FIR दर्ज कर रही और न ही आरोपियों पर कार्रवाई कर रही। हालांकि मामले को लेकर अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित पक्ष थाने पर है, SHO को FIR दर्ज कर कार्रवाई की निर्देश दिए गए है।

ऐसा तालिबानी कहर..मकान से लटकाकर दे दना दन

जनपद के अनूपशहर के मोहल्ला रुक्मणि बिहार में मौजपुर निवासी मुकेश अपने परिवार के साथ रहता है। होली पर मुकेश अपने परिवार के साथ घर के अंदर बैठा था किसी बात को लेकर पत्नी के मायके पक्ष के लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि होली के एक दिन बाद पत्नी के मायके पक्ष के लोगों कुछ लोगों के साथ घर में घुस आए और तालिबानी अंदाज में दबंगों ने मुकेश को उसके ही तीन मंजिले मकान की छत पर ले जाकर लटका दिया और फिर दे दना दन पीटने लगे। हालांकि दबंगों के इस कहर कोंडके मोहल्ले में हड़कंप मच गया, नीचे खड़े लोग भी शोर मचाकर रोकने टोकने लगे। मोहल्लेवासियों ने इसका वीडियो बना वायरल कर दी।

पीड़ित बोला..FIR को पीड़ित काट रहा थाने के चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई

पीड़ित मुकेश की पत्नी रूबी ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पहले मुकेश को लटकाकर मारपीट की, इसका विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की। घटना की वीडियो और तहरीर अनूपशहर के SHO को देने के बाद भी FIR दर्ज नहीं कीजा रही,FIR दर्ज कराने को लगातार थाने के चक्कर काट रहे है। थाना।पुलिस पर अपनी मर्जी से दूसरे तहरीर लिखने के लिए दबाव बनाने का भी पीड़िता ने आरोप लगाया है।

एक्शन में CO.. SHO को FIR दर्ज कर कार्रवाई के दिए निर्देश

अनूपशहर के सीओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में है। पीड़ित पक्ष थाने पर है, तहरीर के आधार के FIR दर्ज कर कार्रवाई की SHO को निर्देश दिए गए है। CO ने बताया कि होली पर शराब के नशे में अपनी अबोध बच्ची को लेकर छत से कूदने की मुकेश ससुरालियों को धमकी दे रहा था और मकान से लटक गया जिस पर गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई की। मामले की जांच की जा रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story