TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: अरनिया पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़, 1 लंगड़ा, 3 लुटेरे गिरफ्तार
Bulandshahr News: तीनों लुटेरों के कब्जे से 10600 रुपए की नगदी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोका कारतूस, चाकू, मोटर साइकिल आदि बरामद किए है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अरनिया में बाइक सवार लुटेरों से अरनिया पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से लुटेरा संदीप लंगड़ा हो गया, जबकि जंगलों में फरार हुए लुटेरे अजय और विशेष को भी अरनिया थाना पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों लुटेरों ने 30 दिसंबर को अरनिया थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से लगभग ₹ 28000 की लूट की थी । तीनों लुटेरों के कब्जे से 10600 रुपए की नगदी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोका कारतूस, चाकू, मोटर साइकिल आदि बरामद किए है।
ऐसे हुई अलीगढ़ के लुटेरों से अरनिया में मुठभेड़
खुर्जा के सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात थाना अरनिया प्रभारी निरीक्षक पम्मी चौधरी ने पुलिस टीम साथ एक सूचना के बाद ग्राम जावल बम्बा चौराहे पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे, तभी एक बाइक पर 3 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। बाइक तेजी से मोड़कर ग्राम डाबर की ओर भागने लगे। कुछ दूरी पर ट्यूबैल के पास कच्चे रास्ते पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई तभी अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में लुटेरा संदीप पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जब कि फरार हुए 2 बदमाशों को कॉम्बिंग कर ग्राम जावल के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, लूटे गये रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
पुलिस मुठभेड़ में अलीगढ़ के ये बदमाश हुए गिरफ्तार
सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाशों की पहचान संदीप पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम जामुनका थाना चंडौस जनपद अलीगढ़, अजय कुमार पुत्र पोखपाल निवासी ग्राम सूरजपुर थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ 03. विशेष पुत्र थानसिंह निवासी जाटव मौहल्ला थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ के रुप में हुई हैं।
रिकवरी एजेंट से की थी लूट
सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने 30.12.2024 को थाना अरनिया क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से 27,482/- रूपये लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गए थे।