×

Bulandshahr News: गुलावठी में वेलकम गर्ल के साथ रेप की कोशिश, FIR कराने पर मर्डर की धमकी, 3 पर FIR , आरोपी फरार

Bulandshahr News: पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि वेलकम कार्य समाप्त होने के बाद रात में ग्रीन पैलेस से घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला।

Sandeep Tayal
Published on: 2 March 2025 11:26 AM IST
Bulandshahr News Today Attempt to Rape Welcome Girl
X

Bulandshahr News Today Attempt to Rape Welcome Girl

Bulandahahr News:यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में स्थित बैंकेट हाल ग्रीन पैलेस में आई वेलकम गर्ल के साथ रेप की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का कहना है कि अपनी इज्जत बचाने के लिए कई घंटे तक जंगल में खाई में छिपी रही, दरिंदे उसे तलाश करते रहे, यहीं नहीं मामले की जानकारी किसी को देने पर उसे मर्डर करने को धमकी भी दी गई। गुलावठी की SHO सुनीता मलिक ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही है।

दरिंदो से बचने को अंधेरी रात में खाई में छुपकर बैठी रही वेलकम गर्ल

जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में ग्राम ऐचना में स्थित ग्रीन पैलेस में 26 फरवरी को एक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक वेलकम गर्ल अतिथियों के स्वागत के लिए उन पर पुष्प वर्षा हेतु आई थी। पीड़िता ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि वेलकम कार्य समाप्त होने के बाद रात में ग्रीन पैलेस से घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला।

जिसके बाद ग्रीन पैलेस के मालिक साजिद ने उसे रात को सोने के लिए एक कमरा दे दिया। जिसमें जुनैद पुत्र शाहिद निवासी अकबरपुर, सुहैल पुत्र अशरफ निवासी मोहम्मदपुर कमरे में घुस आए और पास में बेड पर लेट गए, विरोध करने पर सुहैल उठकर बाहर चला गया, आरोप है कि पीड़िता को जब नींद आ गई तो जुनैद ने वेलकम गर्ल के साथ जबरन रेप की कोशिश, जुनैद के कब्जे से छूटकर जैसे ही वेलकम गर्ल बाहर भागी तो जुनैद ने तमंचे से गोली मारने की धमकी दी, फिर भी भागकर ग्रीन पैलेस के पीछे खाई में अपनी जान बचाने के लिए छुप गई।

इस दौरान दो युवक उसे तलाशते रहे। इस बीच जब ग्रीन पैलेस बैंकट हॉल के मालिक साजिद को फोन किया तो उसने फोन रिसीव करने पर भी बात नहीं की, जैसे तैसे एक राहगीर की मदद से कोतवाली के लिए चली तो सुहैल और साजेब ने बाइक से पीछा कर रिपोर्ट दर्ज करने पर मारने की धमकी दी। पीड़िता का दावा है कि घटना की जानकारी थाने पहुंच पुलिस को दी।

CCTV फुटेज में दिखे आरोपी!

गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर जुनैद, सुहैल, और साजेब के खिलाफ बीएनएस की धारा 74,3(5) और 351(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने बैंकेट हाल से CCTV फुटेज भी कलेक्ट किया है। बताया जाता है कि CCTV फुटेज में आरोपी दिख रहे है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story