×

Bulandshahr News : प्रेमी संग बेटे को परीक्षा दिलाने आई पत्नी की गोली मारकर हत्या, प्रेमी भी घायल

Bulandshahr Crime News: बेटे को प्रेमी के साथ हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा दिलाने आई पत्नी और उसके प्रेमी को पति ने अपने भाई संग मिल गोलियां मार दी।

Sandeep Tayal
Published on: 24 Feb 2025 1:46 PM IST
Bulandshahr Crime News:
X

Bulandshahr Crime News:

Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर में बेटे को प्रेमी के साथ हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा दिलाने आई पत्नी और उसके प्रेमी को पति ने अपने भाई संग मिल गोलियां मार दी। जिससेपरीक्षा केंद्र के बाहर भगदड़ मच गई। सिर में गोली लगने से घायल पत्नी सावित्री को जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया जब कि प्रेमी सरजीत को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। बुलंदशहर के एसपी सिटी, स्याना के सीओ ,खानपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार बताए जा रहे है।

पति ने भाई संग मिल की सरे आम हत्या!,मची भगदड़

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बुलंदशहर जनपद के एक गांव निवासी नरेश की पत्नी पिछले एक साल से गांव के ही सरजीत के साथ नोएडा में रह रही थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति से अलग रहती थी। सोमवार को सावित्री अपने प्रेमी सरजीत को साथ लेकर अपने पुत्र का हाइस्कूल बोर्ड का पेपर दिलाने सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खिजरपुर आई थी,

घायल सरजीत का आरोप है कि पेपर खत्म होने से पहले ही सावित्री का पति नरेश अपने भाई के साथ पहुंचा और गोली मारकर सावित्री की खोपड़ी उड़ा दी, साथ ही सरजीत पर भी फायरिंग की, गोली सरजीत की कमर में कंधे की पास लगी। गोलियों किनावज से बच्चों को पेपर दिलाने आए अभिभावकों में भगदड़ सी मच गई। मोल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया, जब कि सरजीत को हायर मैडिकल सेंटर रैफर कर दिया गया एसपी सिटी का कहना है कि आरपी फरार है। मामले में FIR दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story