TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर महोत्सव में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, नोटों की बरसात का वीडियो वायरल
Bulandshahr News: बुलंदशहर में लगातार दो दिन से महोत्सव में बालाओं के अश्लील डांस और उन पर नोटो को बारिश के वीडियो वायरल हो रहे है।
bulandshahr news
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर महोत्सव 2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं के अश्लील डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नुमाइश में बालाओं के अश्लील डांस पर नोटों की बारिश के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में मंच पर दर्जन भर डांसर एक-एक कर अश्लील डांस करती दिख रही हैं। इस संबंध में बुलंदशहर के सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
सांस्कृतिक प्रदर्शनी में अश्लीलता का तड़का?
बुलंदशहर में इन दिनों कृषि औद्योगिक सांस्कृतिक प्रदर्शनी (बुलंदशहर महोत्सव) चल रहा है। बुलंदशहर महोत्सव में इस बार भी सर्कस गायब है, यही नहीं ममता शर्मा नाइट हो या पूर्व में आयोजित हुए कार्यक्रमों में बहले ही अपेक्षित भीड़ न जुटी हो, लेकिन वैरायटी शो का पंडाल भरा रहता है। बकायदा दर्जन भर बालाएं अपनी अदाओं का कहे या फिर अश्लील ठुमकों का जलवा बिखेर नोटों की बारिश करा रही है।
बुलंदशहर में लगातार दो दिन से महोत्सव में बालाओं के अश्लील डांस और उन पर नोटो को बारिश के वीडियो वायरल हो रहे है। लेकिन संस्कृति के नाम पर पडरोसी जा रही अश्लीलता जिम्मेदारों को दिख नहीं रही। आज भी अश्लील डांस के कई वीडियो वायरल हो रहे है, वायरल वीडियो में बालाओं के अश्लील ठुमकों पर नोट उड़ाते युवक दिख रहे हैं।
वीडियो की जांच कर की जाएगी कार्रवाईः सिटी मजिस्ट्रेट
इस मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि वीडियो आधिकारिक रूप से उन्हें नहीं मिला है, फिर भी वायरल वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।