×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr: नोएडा बनेगी सर्वाधिक विकसित लोकसभा सीट- गोपाल कृष्ण

Bulandshahr News: भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता गोपाल कृष्‍ण अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों को जो गारंटी दी है वो पूरी हो रही है, मोदी सरकार के समय में अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण हो गया।

Sandeep Tayal
Written By Sandeep Tayal
Published on: 25 Feb 2024 8:05 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Pic:Newstrack)

Bulandshahr News: लोकसभा चुनावों के करीब आते ही सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता गोपाल कृष्‍ण अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों को जो गारंटी दी है वो पूरी हो रही है, मोदी सरकार के समय में अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण हो गया। जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाई, अब भारत को विकसित बनना है और मेरा संकल्प है कि नोएडा को सर्वश्रेष्ठ लोकसभा क्षेत्र बनाना है।

गुलावठी में हुई गोपाल की चौपाल

नोएडा लोकसभा क्षेत्र के जनपद बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी में स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में वरिष्ठ व्यापारी सुरेश जिंदल की अध्यक्षता में संकल्प पत्र 2024 पर परिचर्चा के लिए गोपाल की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का भव्य स्वागत हुआ। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि मेरी सरकार मेरा अभिमान के तहत अपने विज़न डाक्युमेंट मैनिफेस्टो 2024 से उपस्थितों को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि सिकंद्राबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास, समृद्धि के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं। हम यहां के समुदाय की मुख्य जरूरतों को जानते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनता को कसौटी पर खरा उतर रही है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में मेरी सरकार मेरा अभियान संकल्प पत्र का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम को कुलदीप सिंहल, कुलदीप मोदी, रवि अग्रवाल, मीनू गोयल, एकता गर्ग, सुरेशपाल तेवतिया, संजीव गोयल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चन्द्र जिंदल और संचालन अनिल सिंघल ने किया।

इस दौरान सुनील गोयल, सुभाष शर्मा, सोनू अग्रवाल, अमरीश गोयल, सचिन गर्ग, जुगनू गर्ग, अजय गर्ग, राजेश भारद्वाज, महेश वर्मा, बलवीर सिंह, दिनेश गोयल, मीनू गोयल, एकता गर्ग, अरुणा शर्मा, दीपशिखा गोयल, निर्मला सिंघल, संजीव गोयल सभासद कुलदीप मोदी, राजू अग्रवाल, राजवीर सिंह, फर्जानुद्दीन, मधु शर्मा, रवि गर्ग आदि मौजूद रहे।

लोस क्षेत्र में 6 नमो सेवा केंद्र स्थापित

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि मोदी ने हर गरीब को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराने की गारंटी दी है। इसीलिए किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण, जनधन, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित के लिए सिकंदराबाद दादरी खुर्जा नोएडा सहित कुल 6 नमो सेवा केंद्र खुलवाए गए हैं जिससे गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।

ये है गोपाल कृष्ण का विजन डॉक्यूमेंट 2024

कार्यक्रम के दौरान गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अपने विजन डाक्युमेंट मैनिफेस्टो को जनता के सामने रखा, ग्रामीण और शहरी विकास पर फोकस करते हुए, गांव का विकास, ग्रामीण सड़कों का विकास, किसानों का विकास, औधोगिक विकास, आरडब्ल्यूए सशक्तिकरण, हाईकोर्ट बेंच स्थापना प्रयास, अंतर्राष्ट्रीय वित्त केंद्र स्थापना, दुग्ध सहकारी आंदोलन समेत गौतमबुद्दनगर और बुलंदशहर जिले को विकसित करने के उद्धेश्य से अपने विजन के बारे में क्षेत्र की जनता को अवगत कराया, जनता ने भी गोपाल कृष्ण अग्रवाल के विजन को सराहा।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story