TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: भाकियू महाशक्ति ने की परम डेयरी के उत्पादों के सैंपलिंग की मांग, SDM को दिया ज्ञापन
Bulandshahr News: दूध, घी, पनीर, मक्खन, मिल्क पाउडर, आदि उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर आज दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने सवाल उठाए हैं और खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह को ज्ञापन देकर परम देरी के उत्पादों की सैंपलिंग करने की मांग की है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में स्थित परम डेयरी के दूध घी पनीर मक्खन मिल्क पाउडर आदि उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर आज दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने सवाल उठाए हैं और खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह को ज्ञापन देकर परम देरी के उत्पादों की सैंपलिंग करने की मांग की है। ज्ञापन में दावा किया गया है कि परम डेयरी के उत्पाद सेवन से कुछ किसानों की तबीयत खराब हो चुकी है।
धरने प्रदर्शन के बावजूद 24 घंटे बाद भी सैंपलिंग नहीं, फिर दिया SDM को ज्ञापन
बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में स्थित परम डेयरी दिल्ली एनसीआर, यूपी के कई जनपदों सहित कई राज्यों में दूध और दूध उत्पादों की सप्लाई करती है। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने परम डेयरी के उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए और परम डेयरी के गेट पर परम डेयरी के उत्पादों की सैंपलिंग की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया बाकायदा खुर्जा के तहसीलदार को ज्ञापन देकर परम देरी के उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए सैंपलिंग करने की मांग की थी।
आश्चर्यजनक बात यह है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी परम डेयरी के उत्पादों की खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा सैंपलिंग नहीं कराई गई, जिससे क्षुब्ध होकर शुक्रवार को भाकियू महाशक्ति के किसान कार्यकर्ताओं ने खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह को आज फिर ज्ञापन दिया और परम डेयरी के दूध,घी,पनीर, मक्खन,मिल्क पाउडर, छाछ आदि उत्पादों की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपलिंग करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि खुर्जा देहात की परम दूध फैक्ट्री में बनाई जा रहे घटिया प्रोजेक्ट जैसे कि घी, पनीर, मक्खन, पाउडर, रसगुल्ला, मट्ठा, रबड़ी खाने से काफी लोग बीमार हुए है,उन्हें उल्टी हुई, कुछ के लीवर, पेट में इन्फेक्शन तक हो गया, इसमें सैंपलिंग के द्वारा गहनता से जांच करा कर कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन देने वाले में भाकियू महाशक्ति के प्रदेश वरिष्ठ महासचिव युवा पिंटू राघव के नेतृत्व में संजय सिंह, संजीव शर्मा, संजीत कुमार, ऋषि प्रताप सिंह, रविंद्र ठाकुर, बंटी सिंह आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
परम डेयरी के उत्पादों की होगी सैंपलिंग:SDM
खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के ज्ञापन के सापेक्ष खाद्य सुरक्षा विभाग को परम डेयरी के उत्पादों की सैंपलिंग के लिए पत्र भेजा जा रहा है, शीघ्र परम डेयरी के उत्पादों की सैंपलिंग कराकर उन्हें परीक्षण हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा।