×

Bulandshahr News: दूल्हे की लिव इन रिलेशन की फोटो देख भड़की दुल्हन, निकाह से किया इंकार, बारात को बनाया बंधक

Bulandshahr News: प्रेमिका ने दुल्हन को दूल्हे संग की खींची गई उनकी प्राइवेट लाइफ की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजीं, जिन्हें देखकर दुल्हन ने अय्याश दूल्हे से निकाह करने से इंकार कर दिया।

Sandeep Tayal
Published on: 19 Nov 2024 7:16 PM IST
The bride got angry after seeing the photo of the grooms live-in relationship, refused to marry
X

दूल्हे की लिव इन रिलेशन की फोटो देख भड़की दुल्हन, निकाह से किया इंकार: Photo- Newstrack

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में लिव इन रिलेशन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी का निकाह रुकवा दिया, दरअसल प्रेमिका ने दुल्हन को दूल्हे संग की खींची गई उनकी प्राइवेट लाइफ की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजीं, जिन्हें देखकर दुल्हन ही नहीं बल्कि बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के परिजन भी शर्मशार हो गए और दुल्हन ने जैसे ही अय्याश दूल्हे से निकाह करने से इंकार किया तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे, उसके परिजनों, रिश्तेदारों और बारात को बंधक बना लिया। हालांकि बाद में मामला पहासू थाने पहुंचा, जहां वधु पक्ष द्वारा निकाह में खर्च रकम की मांग की जा रही है। हालांकि एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

फिल्मी अंदाज में दुल्हन बनी आयरन गर्ल

बुलंदशहर के पहासू के एक मरीज होम में बिल्कुल फिल्मी सीन जैसा नजारा उस समय देखने को मिला जब निकाह से पहले ही दुल्हन आयरन गर्ल बन गई और अय्याश दूल्हे से निकाह करने से इंकार कर दिया।

जानिए क्या था पूरा मामला

दरअसल अलीगढ़ से नाजिम बारात लेकर पहासू आया था, बारातियों ने दावत खाई ही थी कि दुल्हन के मोबाइल फोन की घंटी बजी, बस फिर क्या था कॉल करने के बाद मोबाइल में जैसे ही दुल्हन ने अपने दूल्हे और उसकी प्रेमिका की लिव इन रिलेशन की तस्वीरों देखी तो दुल्हन भड़क गई, निकाह से इंकार कर दिया जिसके बाद दुल्हन के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दूल्हे सहित बारात को बंधक बना लिया। दूल्हे की इस करतूत की दूल्हे पक्ष के लोगों ने भी निंदा की। मामले की जानकारी पाकर पशु थाना पुलिस मैरिज होम पहुंची और दूल्हे बारात में बारातियों को थाने ले आई बताया जाता है कि थाने में दोनों पक्षों के बीच खर्च की रकम वापस करने को लेकर वार्ता हुई।

तहरीर मिलने पर दर्ज होगी FIR

बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, मामले में यदि कोई पक्ष तहरीर देता है तो मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी, पुलिस केवल शांति व्यवस्था कायम रखने की दृष्टि से मौके पर गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story